ठीक हुए कोरोना मरीज की फिर बिगड़ी तबीयत।

जावद। ओम प्रकाश कसेरा।
 नगर में धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है कल मंगलवार को वार्ड क्रमांक 8 के निवासी 58 वर्षीय बुजुर्ग जो कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद उपचार के दौरान ठीक हुए और 12 जून को घर भेजा गया कल मंगलवार को सुबह बुखार आने तबीयत खराब होने पर शासकीय चिकित्सालय लाया गया जहां से उन्हें उपचार के लिए नीमच भेज दिया गया वार्ड ट्रामा सेंटर मैं उनका उपचार चल रहा है उनके पुत्र कहीं बाहर सर्विस करते हैं उनके दामाद से इस संबंध में चर्चा की जिस पर उन्होंने बताया कि मेरे ससुर जी का क्वारंटाइन से पूर्व स्वास्थ्य अच्छा था क्वारंटाइन से और उनका स्वास्थ्य कमजोर होता गया कल रात 9:00 बजे उनसे फोन पर चर्चा की जिस पर उन्होंने बताया मेरा उपचार चल रहा है और फिलहाल मैं ठीक हूं नगर के इस क्षेत्र में यह दूसरा मामला है जब ठीक हुए पॉजिटिव मरीज की फिर से तबीयत बिगड़ी है सवाल यह है कि ठीक हुए मरीजों की फिर से सेंपलिंग कर उनकी नेगेटिव रिपोर्ट क्यों नहीं ली गई जबकि राजस्थान में पॉजिटिव आए मरीजों की फिर से सेंपलिंग कर उनकी नेगेटिव रिपोर्ट ली गई जिससे मरीज और उसके परिजन पूर्ण रूप से संतुष्ट हुए हैं जबकि यहां पर ऐसा नहीं हुआ मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में शासन की गाइडलाइन का फर्क क्यों यह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है जो धीरे धीरे उजागर हो रही है और उसका नुकसान वे परिवार उठा रहे हैं जिनके पारिवारिक सदस्य फिर से बीमार हो रहे हैं तो फिर स्वास्थ्य अधिकारी क्या कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट