इंदौर रेल प्रोजेक्टों को ‘गति’ देने के लिए 1325 करोड़:महू-खंडवा छोटी लाइन को बड़ी करने के लिए 700 करोड़
रेल बजट में रतलाम मंडल के प्रोजेक्ट के लिए इस बार भी अच्छा फंड मिला है। मंडल को नई लाइन, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन, यार्ड निर्माण जैसे कार्यों के लिए 2281 करोड़ रुपए मिले हैं। इंदौर से जुड़े रेलवे प्रोजेक्ट के लिए भी अच्छी खासी राशि मिली है। इंदौर-दाहोद, इंदौर-उज्जैन दोहरीकरण और महू-खंडवा-अकोला ब्रॉडगेज के लिए पिछले बजट में 1353 करोड़ मिले थे। इस बार इन तीनों प्रोजेक्ट के लिए 1325 करोड़ की राशि मिली है। आइये जानते हाँ किस प्रोजेक्ट के लिए कितनी राशि मिली है। किस प्रोजेक्ट के लिए इतनी राशी: इंदौर-दाहोद रेल लाईन-440 करोड़ इस बार बजट में इस बहुप्रतीक्षित रेलवे लाइन के लिए 440 करोड़ रुपए की राशि मिली है। पिछले साल इसके लिए 265 करोड़ की राशि मिली थी। यह प्रोजेक्ट पूरा हाेने पर इंदौर से दाहोद की दूरी 205 किलोमीटर हो जाएगी। छोटा उदयपुर-धार रेल लाईन-355 करोड़ इस रेल लाईन के लिए इस बार 355 करोड़ की राशि मिली है। पिछले साल इस रेल लाइन के लिए 100 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी। यह लाइन पूरी होने पर इंदौर से गुजरात का सीधा कनेक्शन हो जाएगा। लंबे समय से यह मार्ग रेल विहीन है। इससे गुजरात के पो