नीमच जिले के भीमपुर गांव में पनबिजली और सौर ऊर्जा परियोजना में होगा सात हजार करोड़ रुपये का निवेश
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में उद्योगों को दिए जा रहे प्रोत्साहन के कारण विभिन्न् क्षेत्र की कपंनियों द्वारा नए निवेश के साथ वर्तमान इकाइयों के विस्तार किया जा रहा है। नीमच जिले के भीमपुर गांव में एक हजार 440 मेगावाट क्षमता की पनबिजली और सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को निवेश संवर्धन समिति की बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। परियोजना पर सात हजार करोड़ रुपये व्यय होंगे। वहीं, पन्ना में दो हजार करोड़ रुपये के निवेश से सीमेंट निर्माण परियोजना के लिए सरकार सभी सुविधाएं मुहैया कराएगी। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नए उद्योगों की स्थापना और पुरानी औद्योगिक इकाइयों के कार्य विस्तार में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए। जनजाति बहुल क्षेत्रों में जो इकाइयां स्थापित हों, उसमें जनजाति वर्ग के पात्र युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जाए। बैठक में बताया कि धार जिले के मनावर में सीमेंट संयंत्र की लागत 975 करोड़ रूपए है। वर्तमान में संयंत्र से एक हजार व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा है। इकाई का विस