जावद व्यापारियों ने दिया शनिवार बंद के खिलाफ ज्ञापन।


जावद। ओम प्रकाश कसेरा।
 जिला प्रशासन ने प्रत्येक शनिवार रविवार को लॉक डाउन घोषित किए जाने के विरोध में कल शुक्रवार दोपहर मैं व्यापारियों ने तहसीलदार विवेक कुमार गुप्ता जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई प्रत्येक शनिवार को दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए क्योंकि पिछले 104 दिन तक लगातार दुकान है बंद रहने से व्यापार व्यवसाय प्रभावित हुआ है आगामी दिनों में त्यौहार का सीजन है ऐसे में 2 दिन लॉकडाउन रहने से दुकानदारों को फिर से नुकसान उठाना पड़ेगा व्यापारियों की इस मांग पर तहसीलदार ने कहा दुकानदार बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें और स्वयं भी मास्क लगाकर ही ग्राहक को सामग्री देवे बड़ी मुश्किल से जावद की स्थिति सामान्य हुई है इसके लिए प्रशासन ने काफी मेहनत की है आप सावधानी रखें और शासन के नियमों का पालन करें व्यापारियों की मांग को जिलाधीश महोदय तक पहुंचा दिया जाएगा ज्ञापन का वाचन है पत्रकार विजय मुछाल ने किया इस मौके पर वस्त्र व्यवसाय अनिल चेलावत अशोक खिमेसरा विनोद बंबोरिया विमल गोखरू भगवानदास बाल दी किराना व्यापारी ओम प्रकाश काबरा एवं सुधीर चोपड़ा राकेश सेन विनोद प्रजापत अंकित जोशी सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे अधिकारी ने शासन के नियम बता कर व्यापारियों को समझा दिया मगर सवाल यह है कि मनासा की आबादी करीब 35 हजार है अनुमानित 3 पॉजिटिव मरीज आए थे और 3 दिन से ज्यादा मनासा शहर बंद नहीं रहा ऐसा क्यों जबकि 16 हजार की आबादी वाले कस्बे मैं 300 से अधिक पॉजिटिव मरीज आए थे धीरे धीरे स्थिति अब सामान्य है मात्र एक मरीज पॉजिटिव जिसका उपचार चल रहा है नीमच शहर में पॉजिटिव आने पर जावद बन्द करवाने से व्यापारी एवं आमजन में नाराजगी है।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट