सुबह सवेरे एक नज़र खास खबरों पर

 सुबह सवेरे एक नज़र खास खबरों पर


➡लखनऊ - गोरखपुर के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दौरे के तीसरे दिन CM करेंगे पूजा अर्चना,गौसेवा, आज सीएम योगी लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, गोरखनाथ मंदिर में लगेगा जनता दर्शन कार्यक्रम


➡लखनऊ - थाने में अधिवक्ताओं के साथ मारपीट का मामला, पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुआ मुकदमा , निरीक्षक उप निरीक्षक सहित 9 पुलिस कर्मी नामजद, अज्ञात पुलिस कर्मियों पर भी दर्ज हुआ मुकदमा , पीटने के आरोप में थाने में वकीलों ने किया था बवाल, विभूतिखंड थाने में हुई थी मारपीट की घटना 


➡देवरिया - चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस , SP ने घटनास्थल का किया निरीक्षण , नामजद आरोपी फरार पुलिस तलाश में जुटी , सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव का मामला


➡रामपुर - डीजे बजाने को लेकर जमकर हुआ विवाद, 7 लोगों ने तीन महिला समेत एक युवक को पीटा, लाठी, डंडों से मारपीट में चार लोग घायल, पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा अस्प्ताल, थाना शहजादनगर के जादमपुर गांव की घटना  


➡रामपुर - बुजुर्ग व्यक्ति पर 6 लोगों ने किया हमला, लोहे की रॉड से हमले में वृद्ध गंभीर घायल, पुलिस पूरे मामले की कर रही है जांच , थाना शाहबाद के मढेयां झाऊ मझरा की घटना 


➡मुरादाबाद - युवकों द्वारा बिजली कर्मी को गोली मारने मामला, गोली मारने की घटना का लाइव वीडियो आया सामने, अक्षय ने होली खेलने से मना कर दिया था, छोटू ठाकुर नामक व्यक्ति ने मारी है गोली, बिजली कर्मी के साथ एक अन्य युवक भी घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया था भर्ती , कटघर थाना क्षेत्र के वीर शाह हजारी की घटना


➡हापुड़ - बाथरूम में गैस गीजर लीक होने से हादसा, होली के त्यौहार पर दंपति की दर्दनाक मौत, नहाने गया पति बाथरूम में बेहोश होकर था गिरा, बचाने आई पत्नी भी गैस गीजर की चपेट में आई, पति पत्नी की मौत से परिवार में मचा कोहराम, सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का मामला


➡रायबरेली - जमीनी विवाद में आधा दर्जन दबंगों ने की मारपीट, लोहे की रॉड व लाठी डंडों से जमकर की मारपीट, मारपीट में 5 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, नाजुक हालत में सभी घायल जिला अस्पताल रेफर, मिलएरिया थाना क्षेत्र के नौरंदी का पुरवा की घटना


➡रायबरेली - संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा आज रायबरेली में, अपनी जनता पार्टी के तत्वाधान में यात्रा पहुंचेगी रायबरेली, राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य यात्रा लेकर आएंगे , लखनऊ से निकलकर रायबरेली होते हुए अमेठी जाएगी यात्रा, शहर के सारस चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ता करेंगे स्वागत


➡दिल्ली - दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर किया पोस्ट, दिल्ली के पूर्व सीएम स्व साहिब सिंह वर्मा की जयंती आज, साहिब सिंह वर्मा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन- रेखा , दिल्ली और देश की सेवा में उनका योगदान प्रेरणादायी- रेखा, ‘कर्मठता और जनकल्याणकारी नीतियों से समाज को नई दिशा दी’

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने