मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - यू तो आज के डिजिटल युग में सब कुछ इन लाइन हो गया है । मगर इसके बुरे परिणाम सामने आने लगे है, लिहाजा सजग लोग अब फिर से पत्र पत्रिका पढ़ने की और अग्रसर हो रहे है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए वरिष्होली के अवसर पर इस्कॉन नालासोपारा के श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा मंदिर में एक नई पत्रिका एवरग्रीन इंडिया का अनावरण किया गया।
संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश