सीतापुर, उत्तर प्रदेश
जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि दिनांक-01.03.2025 दिन-शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत चयनित स्थल दशहरा मेला मैदान बिसवां, सीतापुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, इस कार्यक्रम में कुल 166 शामिल हुये, जिसमें से बिसवां के 51, खैराबाद के 34, सकरन के 47, गोंदलामऊ के 02, लहरपुर-नगर निकाय के 06, महमूदाबाद-नगर निकाय के 12, पैंतेपुर-नगर निकाय के 04, बिसवां नगर निकाय के 03 तथा सीतापुर-नगर निकाय के 07 जोड़े शामिल हुये। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, मा0 ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सकरन, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड-बिसवां एवं सकरन तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी, सीतापुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत उक्त विवरण के अनुसार सम्मिलित जोड़ों को धनराषि रू0-10,000/- की सामग्री एवं विधवा/परित्यक्तता/तलाकशुदा को धनराशि रू0-5,000/- की उपहार सामग्री का वितरण किया गया तथा कन्या के खाते में रू0-35,000/- एवं विधवा/परित्यक्तता/तलाकशुदा को रू0-40,000/- प्रति जोड़े की दर से स्थानान्तरित की जायेगी तथा आयोजन हेतु प्रति जोड़ा रू0-6,000 की दर से व्यय करते हुए प्रति जोड़े पर धनराशि रू0-51,000/- व्यय होगा।