सुबह सवेरे एक नज़र आज की खास खबरों पर
🔸'पीओके नेहरु के कार्यकाल की सबसे बड़ी नाकामी', जितेंद्र सिंह- उनकी गलती का खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है
🔸हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की हत्या, सूटकेस में मिली लाश; राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आई थी साथ नजर
🔸हरियाणा: पेपर आउट मामले में CM सैनी का एक्शन, 4 DSP समेत 25 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड
🔸PM Modi: तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम, जामनगर-द्वारका और गिर में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
🔸लालू यादव हैं लैंड फॉर जॉब केस के मुख्य साजिशकर्ता, CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पूरी की दलील
🔸Delhi New Rules: 31 मार्च के बाद 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, बीजेपी सरकार का बड़ा फैसला
🔸'ट्रंप का बर्ताव सही नहीं था', जेलेंस्की संग अमेरिकी राष्ट्रपति की तीखी बहस पर बोले EU के आयुक्त कुबिलियस
🔸एनकाउंटर में 2 नक्सली ढेर...बड़े नक्सल लीडर्स से मुठभेड़:सुकमा में 500 जवानों ने चारों तरफ से घेरा; 2 महीने में 83 नक्सली मार गिराए
🔸चमोली हिमस्खलन: बचाए गए 50 बीआरओ कर्मियों में से 4 की मौत, तलाशी अभियान जारी; सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण
🔸NXT कॉन्क्लेव में बोले पीएम मोदी- आज दुनिया भारत को जानना चाहती है
🔸ट्रंप-जेलेंस्की झड़प के बाद भड़का रूस, अमेरिकी दौरे को बता दिया विफल
🔸अजमेर में पांच छात्राओं से रेप और ब्लैकमेल का आरोप, इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति
🔸फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 9.1% बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपए पहुंचा
🔸 मकान पर कब्जा करने के लिए बेटी ने मां की जमकर की पिटाई, जांघ पर काटा, बोली- मजा आ रहा, खून पीऊंगी विडियो वायरल
🔸Live News: हरदोई में रेल पटरी पर पत्थर और लोहे का बोल्ट रखने के आरोप में दो किशोर पकड़े गए
🔸भूमि अधिग्रहण का 15 दिनों में दो मुआवजा, सीएम योगी का अधिकारियों को अल्टीमेटम
🔸दिल्ली में बिल्डिंग निर्माण के लिए अब पुलिस इजाजत की जरूरत नहीं... बीजेपी सरकार का बड़ा फैसला
🔸60 सेकेंड में बाइक चोरी करने वाला मास्टरमाइंड, पुलिस ने अरेस्ट किया तो Two-Wheelers का जखीरा देख आंखें फटी की फटी रह गईं
🔹Champions Trophy 2025 : दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से जीती, सेमीफाइनल किया पक्का
➡चमोली - माणा में रेस्क्यू अभियान जारी, अबतक 50 मजदूरों को निकाला गया , 4 मजदूरों की लगातार तलाश जारी, निकाले गए 50 मजदूरों में 4 की मौत, 6 हेलीकॉप्टर से चलाया जा रहा बचाव अभियान, कल सीएम ने घटनास्थल का जायजा लिया था
➡लखनऊ - बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने आज बुलाई बैठक, विभिन्न राज्यों के अध्यक्षों को बैठक में बुलाया गया, पार्टी के पदाधिकारियों के साथ करेंगी समीक्षा बैठक, जनाधार बढ़ाने को किए गए कार्यों की समीक्षा करेंगी
➡लखनऊ - अपना दल एस की मासिक समीक्षा बैठक आज, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल आज लेंगी बैठक, गांधी भवन प्रेक्षागृह में पदाधिकारियों की बैठक, राष्ट्रीय पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष होंगे शामिल
➡लखनऊ - घंटाघर पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, उपद्रव फैलाने वाले तत्वों पर सख्त नजर , अभियान का मकसद कानून-व्यवस्था बनाए रखना, पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए सुनिश्चित, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के घंटाघर पर चेकिंग अभियान
➡लखनऊ - महिला द्वारा थप्पड़ बाजी का वीडियो वायरल, वीडियो में महिला ने युवक को कई थप्पड़ मारे, अमीनाबाद थाना क्षेत्र के टेंपो स्टैंड का मामला
➡लखनऊ - रमजान आते ही पुराने लखनऊ में बढ़ी रौनक़, पुराने लखनऊ के बाज़ार हुए गुलज़ार, देर रात तक खाने और मिठाई की दुकाने खुली, अकबरी गेट अमीनाबाद हुसैनाबाद में रौनक,पुराने लखनऊ के कई इलाक़ो में रात में भी भीड़भाड़
➡लखनऊ - भूत भगाने के नाम पर व्यक्ति ने घर में किया हवन, तीन बच्चों और पत्नी का घुटने लगा दम, बच्चों के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसी , दरवाजा खोलने की कोशिश में पड़ोसी संग मारपीट, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने की कार्रवाई, आशियाना इलाके का है पूरा मामला
➡लखनऊ - पार्षद व टैक्स इंस्पेक्टर के बीच मारपीट का मामला, जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति बनी , नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जांच समिति बनाई, समिति बनाकर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी , दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दर्ज कराई थी FIR, ऐशबाग वार्ड में टैक्स वसूली के दौरान हुई थी झड़प
➡लखनऊ- फाइल दबाने के मामले में हुई कार्रवाई, नगर आयुक्त ने बाबू को निलंबित किया , हाईकोर्ट के निर्देश पर फाइल पेश नहीं की, लिपिक ने फाइल धिकारियों के सामने पेश नहीं की, आरोपित बाबू मिर्ज़ा इरशाद बेग निलंबित हुए
➡लखनऊ - आज अपना दल एस की मासिक समीक्षा बैठक, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल होंगी मुख्य अतिथि , राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद , 11 बजे से गांधी भवन प्रेक्षाग्रह में होगी बैठक
➡गोंडा - सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई, 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को पकड़ा, मनकापुर RPF पोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर श्यामराज, सीबीआई टीम गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई, पीड़ित ने सीबीआई विजिलेंस टीम से की थी शिकायत
➡बिजनौर - बेल्जियम की राजकुमारी आज पहुंचेंगी बिजनौर, एग्रीस्टो कंपनी के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचेंगी, राजकुमारी एस्ट्रीड 65 सदस्यों के साथ पहुंचेंगी , सीएम योगी के कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना, 750 करोड़ की लागत से किया जा रहा निर्माण, हीमपुर दीपा क्षेत्र में आज होना है भूमि पूजन
➡आगरा - आगरा के कागारौल में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, हादसे में पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत , एक बाइक पर सवार थे परिवार के चार लोग, सड़क हादसे में चारों लोगों की हुई मौत , दूसरी बाइक सवार दो लोगों में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, SN इमरजेंसी में भर्ती, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना कागारौल क्षेत्र के गहर्रा की प्याऊ का मामला
➡गाजियाबाद - बिल्डिंग में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप, आग का कारण इनवर्टर की बैटरी फटना है, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं, थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र का है मामला
➡नोएडा - कार सवार बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, कार सवार बदमाशों में एक को लगी गोली , कॉम्बिंग के दौरान दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा , नोएडा NCR में कार लूट और चोरी करते थे , अब तक दर्जनों घटनाओं को आरोपी दे चुके अंजाम , घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती , मौके से चोरी की कार, तीन तमंचे कारतूस बरामद , सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास हुई मुठभेड़