नीमच में किसानों का हल्लाबोल, सोयाबीन के भावों को लेकर निकाली ट्रैक्टर रैली, काश्तकारों ने उठाया अफीम डोडाचूरा का मुद्दा, पीएम के नाम सौंपा 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

नीमच। इन दोनों मध्य प्रदेश में किसान विरोध प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं। खास तौर से सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार प्रति क्विंटल किए जाने की मांग को लेकर किसान धरना प्रदर्शन और रैली निकालकर शासन-प्रशासन तक अपनी बात पहुंचना का प्रयास कर रहे हैं। 
इसी कड़ी में सोमवार को नीमच जिला मुख्यालय पर भी भारतीय किसान संघ जिला नीमच के बैनर तले जिले के किसानों ने अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और एक ट्रैक्टर रैली निकाली। यहां जिले के अलग अलग स्थानों से आये किसान और भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ट्रैक्टर व दोपहिया वाहनों के साथ नीमच के दशहरा मैदान में एकत्रित हुए। यहां से ट्रैक्टर रैली रूप में शहर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए नीमच कलेक्टर कार्यालय पर पहुंची। जहां किसानों ने नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री के नाम अपना 20 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि एसडी ममता खेड़े को दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान संघ ने मुख्य रूप से अफीम नीति साल 2024-25 को बनाते समय किसानों भी शामिल करने। अफीम डोडा चूरा का भाव 1 हजार रुपए किलो किए जाने, केंद्र सरकार द्वारा कम दाम वाली उपज के आयात पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन में किसानों की राजस्व संबंधित समस्या मध्य प्रदेश सरकार जल्दी निराकरण करने कलेक्टर द्वारा नवनिर्मत चंगेरा कृषि उपज मंडी को जल्द चालू किए जाने की मांग की है।

Advertisement:

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने