सीओ ने किया कोतवाली का निरीक्षण।
कौशाम्बी: क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा थाना मंझनपुर एवं थाना करारी का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया इस दौरान सीओ ने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सीओ ने थानों के रजिस्टरों को चेक किया एवं थाना पुलिस को अद्यावधिक रखने व दस्तावेजों के रख-रखाव हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सीओ ने साथ ही हवालात मालखाना, मेस, टॉयलेट, बंदी गृह तथा थाना परिसर आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया एवं संबंधित को साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।