क्षतिग्रस्त जालियां हटा कर लगवाई गई नई जालिया
जावद(निप्र) नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली उपाध्यक्ष सूचित सोनी नगर परिषद सीएमओ जगजीवन शर्मा वार्ड क्रमांक 09 पार्षद आमना बानो छिपा के आदेश अनुसार वार्ड वासियों की मांग पर मुख्य मार्ग मुखर्जी मार्ग वार्ड क्रमांक 09 अठाना दरवाज़ा गंगा बावड़ी चोपट्टा जाने वाले मार्ग पर क्षतिग्रस्त जालियां हटाकर लगवाई नई जालिया पार्षद आमना बानो छीपा ने कहा जनहित की समस्या वार्ड का विकास निराकरण ही है मेरा संकल्प जनहित की समस्या का निराकरण होने पर वार्ड वासियों द्वारा आभार माना गया