बैंड बाजो की थाप शोभायात्रा, सावलियां सेठ की नगरी से आया बैलगाडी में मायरा

 

बैंड बाजो की थाप शोभायात्रा, सावलियां सेठ की नगरी से आया बैलगाडी में मायरा


जावद। धार्मिक नगरी जावद में एक से बढकर एक कार्यक्रम होने का क्रम निरंतर जारी है। जावद प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी ने बताया है कि जावद क्षेत्र में सुप्रसिद्ध हलवाई भरत बैरागी, अनिता बैरागी की सुपुत्री एवं देवेंद्र बैरागी, वैभव बैरागी की बहन डॉक्टर मुस्कान बैरागी का शुभविवाह जावद निवासी इंजीनियर कुलदीप बैरागी के साथ सम्पन्न होगी। सोमवार को भरत बैरागी, डाक्टर मुस्कान बैरागी के ननिहाल पक्ष भादसोडा सावलियां सेठ की नगरी भादसोडा सोहनखेडा (राज.) से मंदिर पुजारी श्री शम्भुदास वैष्णव, मदनदास वैष्णव, श्यामदास वैष्णव, लच्छीरामदास वैष्णव, हिरादास वैष्णव, शंकरदास वैष्णव, कन्हैयादास वैष्णव एवं समस्त रामावत परिवार की और से दो बैलगाडी में मौसारा (मायरा) आया साथ ही पांच घोडा आकृति वाला आकर्षण रथ में मुख्य मंदिर पुजारी शम्भुदास बैरागी एवं सावलियां सेठ की तस्वीर भगवान सवार होकर शौभायात्रा के रूप में बैंड-बाजो, ढोल-ढमाको की थाप पर नगर के प्रमुख मार्गो से निकलकर नीमच रोड स्थित अग्रसेन मांगलिक भवन पहुंचे जहा महाआरती करके प्रसाद वितरित किया गया। माणक चौक राजेश बंटी बैरागी, पूजा बैरागी एवं पिपलेश्वर महादेव गली के सामने पंकज एरन, अंकुर बीकानेरिया, पंकज जैन, हिंदूवादी नेता एवं जावद प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी के द्वारा विशाल शौभायात्रा का भव्य स्वागत करके आकर्षण रथ पर सवार सावलियां सेठ की पूजा अर्चना की गई एवं दुपट्टा समर्पित करके आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। शौभायात्रा में समाजजन, नगरवासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने