महिला स्वयं सहायता समूह महासंघ
*(MDM साझा चुल्हा रसोइया संघ)की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुई श्रीमती माया मनोहर बैरागी*
जावद
*महिला स्वयं सहायता समूह प्रदेश स्तरीय एमडीएम एवं आंगनबाड़ी साझा चुल्हा योजना को संचालित करने वाले स्व सहायता समूहके संचालकों की प्रदेश स्तरीय बैठकभगवान महादेव की पावन नगरी ओकारेश्वर जिला खरगोन मे दिनांक 17अक्टूबर 2024 को रखी गई थी जिसमें प्रदेश केअलग-अलग जिलों के समूह संगठन के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे सभी उपस्थित जिला अध्यक्षों की सर्वानुमति सेप्रदेश स्तरीय नवीन संगठन का गठन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती माया मनोहर बैरागी नीमच के नाम की सर्वानुमति से सहमति प्रदान की गई एवंप्रदेश उपाध्यक्ष पद हेतुश्रीमती शोभा सरदार सिंह तोमर खंडवा प्रदेश महासचिव पद हेतु श्रीमती आरती संजय जैन नीमच प्रदेश कोषाध्यक्ष पद हेतुश्रीमतीज्योति अर्जुन बैरागी देवास प्रदेश संयुक्त सचिव पद हेतुश्रीमतीसुमित्रा जयप्रकाश साहू रीवा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पद हेतुश्रीमती ममता पन्नालाल मोरे खरगोनएवं श्रीमती रेखा ईश्वर लाल पाटीदार मन्दसौर के नाम परसभी ने अपनी सहमति प्रदान की इसी प्रकार नवीन प्रदेश कार्यकारिणीका गठन हुआप्रदेश संगठन के गठन उपरांत संगठन के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हुईऔर दिनांक13 फरवरी2025 को प्रदेश स्तरीय महिला स्वयं सहायता समूह महासंघकापंजीयन हुआ जिसका पंजीयन क्रमांक 07/34/02/19465/25 है जो की शासन द्वारा मान्यता प्राप्त है प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती बैरागी द्वारा बताया गया है कि हमारे संगठन का मूल उद्देश्य सबका साथ सबका विकास और सब का प्रयास है ताकी सभी समूह संचालक साथियों कोआर्थिक रूप से एमडीएम एवं मध्यान भोजन को संचालित करने वाले प्रदेश में लाखों महिला समूह संचालक साथी एवं रसोईया बहनों को वर्तमान में आ रही भारी समस्याओंके निराकरण हेतु समय-समय परअनुशासित ढंग से संगठन के बैनर तले ज्ञापन के माध्यम से शासन के सम्मुखअपनी वाजिब मांगों को रखकर समूह संचालक एवं रसोईया बहनों के हित के लिऐ शासन का ध्यान आकर्षित करवाने में रहेगा ताकि लाखों रसोइया बहनों को उनका महानताना (मानदेय)समय पर मिल सके एवं लाखों समूह संचालकों को महंगाई के इस दौर मे समय पर राशी एवं खाद्यान्न जारी हो ताकीयोजना का संचालन करने मेंपरेशानी ना हो एवं संगठन का मूल मकसद सब को साथ लेकर चलना एवं शासन की महत्वपूर्ण अन्य योजना का लाभ भी सभी समूह संचालको को दिलवाना ताकि वह एमडीएम एवं आगनवाडियो के संचालन के साथ-साथ स्वयं का रोजगार स्थापित करके आत्मनिर्भर बन सके बैठक मेंप्रदेश स्तरीय संगठन के नाम महिला स्वयं सहायता समूह महासंघ (एमडीएम साझा चुल्हा रसोईया संघ )के नाम पर सभी ने अपनी सहमति दीउक्त जानकारी प्रदेश महासचिव आरती संजय जैन द्वारा दी गई*