एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार


एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

अलवर: खेड़ली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम ठगी गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग बुजुर्ग और अनपढ़ लोगों को निशाना बनाकर उनके एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करती थी।

थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मेवात क्षेत्र के तीन लोग खेड़ली कस्बे में एक सफेद कार में घूम रहे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर एएसआई चरणसिंह, कांस्टेबल राजवीर और हाकिम सिंह की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पॉस मशीन, 68 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, एक सफेद कार और पांच लीटर हथकड़ शराब बरामद की। हालांकि, एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मेवात क्षेत्र के गांव तावडू निवासी आबिद मेव और राहिल मेव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह गैंग हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में ठगी की वारदातें कर चुकी है।

पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनकी अब तक की वारदातों और उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। यह सफलता खेड़ली पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने