मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाने वाले कमलेश कामटेकर करीब 5 महीने पहले ग्राफिक डिजाइनर हुआ करते थे. उनके पास ग्राफिक डिजाइनिंग फील्ड में 14 साल काम का अनुभव है. लेकिन कंपनी ने कोस्ट कटिंग के नाम पर छंटनी की तो उसमें कमलेश की भी नौकरी चली गई.
साल 2024 की शुरुआत में उनकी नौकरी चली गई थी. जिसके बाद उन्होंने अगले पांच-छह महीने तक नई जॉब तलाशी. कई कंपनियों में सीवी और रिज्यूमे भेजे. लेकिन नौकरी नहीं मिली.
नौकरी के बिना पांच महीने बिताने के बाद कमलेश कामटेकर ने ऑटोरिक्शा चलाने का फैसला किया. कमलेश ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि हर जगह से रिजेक्ट होने के बाद मैंने सोचा, क्यों न मैं अपना खुद का बिजनेस करूं और कहीं और काम करने की बजाए उसी कम सैलरी पर पैसे कमाऊं. कम से कम मेरी अपनी इनकम तो होगी. फिर मैंने तय किया, भाड़ में जाए नौकरी अब खुद का व्यवसाय करेंगे. इसलिए मैंने अपने सभी डिजाइनिंग स्किल को कुर्बान करते हुए ऑटो रिक्शा चलाने का फैसला किया.
Report - Zee News