कटलीचेरा, हैलाकांडी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एनएसएस यूनिट, एसके रॉय कॉलेज ने जिला प्रशासन, जिला परिवहन विभाग और कटलीचेरा पुलिस स्टेशन के साथ मिलकर एक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विमान भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्व एनएसएस स्वयंसेवक राघब चंद्र नाथ के देखरेख में हमारे स्वयंसेवकों तनिया, सुपर्णा, सिल्पी, बंटी, जहीर और अन्य ने जागरूकता पत्र और जागरूकता वार्ता के माध्यम से अभियान चलाया। राघब चंद्र नाथ ने कहा कि इस अभियान में कटलीचेरा पुलिस स्टेशन के ओसी अम्पी, एसआई हिरण्य कलिता और अन्य पुलिस साथियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और अभियान को सफल बनाने में मदद की।
संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश