कानपुर नगर पुलिस उपायुक्त यातायात रवींद्र कुमार द्वारा आज कानपुर नगर के नौबस्ता चौराहा, बारादेवी और सचान चौराहा पर महाकुम्भ प्रयागराज के दृष्टिगत यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात निरीक्षक दक्षिण, थाना प्रभारी नौबस्ता और हनुमंत विहार भी मौजूद रहे।
चेकिंग अभियान - यातायात व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया गया और चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
दिशा-निर्देश - तैनात कर्मचारियों को यातायात को सुचारू एवं प्रभावी रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
नागरिक अपील - नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई, जिससे सड़कों पर सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित हो सके। इस निरीक्षण का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना और नागरिकों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करना था।
संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश