झांसी - दुकान के सामने बाइक रखने पर हुई लड़ाई।

झाँसी। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तुलसा विवाह घर के पास रहने वाले मयंक ने बताया कि उनकी बाहर सैंयर गेट में दुकान है। बीते रोज रात में वह अपनी दुकान पर थे। इसी दौरान दो युवक बाइक से आए और उनकी दुकान के सामने अपनी मोटर साइकिल खड़ी करने लगे। उन्होंने दुकान के सामने से बाइक हटाने को कहा तो विपक्षियों ने उनकी मारपीट करते हुए काउण्टर पलट दिया और दुकान का सामान भी फेंक दिया। इस मारपीट में वह घायल हो गए। अज्ञात हमलावर उन्हें धमकाते हुए भाग गए। पुलिस ने दोनों हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Source - दैनिक जागरण


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने