नमो नमो क्रांति फाउंडेशन कर्नलगंज विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश शुक्ला के द्वारा गरीब असहाय विधवा महिलाओं के लिए 20 कम्बंल का सहयोग दिया गया है नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी से मैं निवेदन करता हूं जिसको जितना सहयोग करना है वह ग्रुप में लिखकर भेज दे निर्धन लोगों को कड़कती ठंडी से बचाने में सहयोग करें आप सभी को बड़े ही हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है एक बार फिर आप सभी के अतुलनीय सहयोग की बदौलत नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के तत्वावधान में गरीब व असहाय लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए आगामी 22 दिसंबर को निःशुल्क आसरा कम्बल वितरण का आयोजन किया गया है।
आप सभी से निवेदन है इस महापुनीत कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए यथा सम्भव अतुलनीय सहयोग करने की कृपा करें।
फोन पे, गूगल पे 7068385923
आयोजक - नमो नमो क्रांति फाउंडेशन उत्तर प्रदेश
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश