प्रयागराज में स्थित फिनिक्स और सृजन अस्पताल में बृहस्पतिवार को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा था। अस्पतालों में जांच पड़ताल के साथ ही इनके संचालकों के घरों पर भी छानबीन की गई। अधिकारी शुक्रवार देर शाम तक पड़ताल में जुटे रहे। इस दौरान अस्पताल संचालकों के यहां से करोड़ों रुपये नकद और हीरे, सोने, चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। मरीजों के साथ निर्ममता से वसूली करने वाले डॉक्टरों ने सरकार को लगाया है करोड़ों के टैक्स का चूना। ओपीडी दवा का अधिकांश भुगतान कैश में ही कराते हैं डॉक्टर।
प्रयागराज - डॉक्टरों के यहां दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की रेड, मिले करोड़ों रुपये और आभूषण
byPankaj@123
-
0