सेवा कार्य कर रहा है विक्रम सीमेंट का ग्रामीण विकास विभाग

 
जावद। ओम प्रकाश कसेरा।
 कोरोना महामारी से बचने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्यों की सरकार है अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रही है इस महामारी मैं आमजन को राहत देने के लिए समीप विक्रम सीमेंट उद्योग ने आसपास के 16 गांव को गोद ले रखा है इन गांव में पेयजल बिजली सड़क निर्माण स्कूलों में सामग्री वितरण से लगाकर भवन निर्माण के अतिरिक्त चाहे सामाजिक कार्य हो या राष्ट्रीय पर्व हमेशा सहयोग किया इस कार्य की प्रशंसा आसपास के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि के साथ ग्रामीण भी समय-समय पर करते रहे हैं लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम बरखेड़ा काम लिया सुवा खेड़ा दामोदरपुरा कान का केसरपुरा सहित आस-पास के गांव में कई बार सैनिटाइजर करवाया एवं उच्च क्वालिटी के लगभग 15 हजार मास्क वितरण किए आमजन को कोरोना से जागरूक करने के लिए जगह जगह बैनर आदि लगाए गए एवं लोगों को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ शासन के आदेश का पालन करने की अपील की गई इस कार्य के दौरान विक्रम सीमेंट के एचआर फंक्शन हेड श्रीमान रुचिर मेहता एवं एच ओ डी सीएसआर श्रीमान ओपी शर्मा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एमएम साकरिया जीतमल गुजर राकेश व्यास गजराज सिंह चौहान रघुवीर सिंह सोलंकी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट