जावद के साथ हो रहा है मजाक, जिला प्रशासन ने दिए सिर्फ कुछ दुकाने खोलने के आदेश।

जावद। ओम प्रकाश कसेरा।
 जिला प्रशासन ने आज 25 जून से किराना आटा चक्की बीज भंडार ट्रैक्टर मरम्मत आदि की दुकान है प्रातः 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक कंटेंटमेंट एरिया से बाहर खोलने की अनुमति जारी की नगर में लगभग 150 के करीब छोटे बड़े दुकानदार है और 25 के करीब जनरल स्टोर स्टेशनरी के दुकानदार है कंटेनमेंट एरिया से बाहर 50 से बाहर किराने की दुकान में होगी 8 से 10 स्टेशनरी की दुकान होगी लेकिन कंटेनमेंट एरिया के दूसरी तरफ सभी प्रकार हैं छोटे बड़े दुकानदार हैं उन्हें दुकानें खोलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है शासन की गाइडलाइन के अनुसार एक कंटेंटमेंट एरिया 21 दिन के लिए बनाया जाता है परंतु उसी एरिया के पास कोई नया पॉजिटिव मरीज आ जाता है तो उस एरिया में फेरबदल करने के बजाएं उसे फिर से 21 दिन के लिए माना जाता है यह कौन सी गाइडलाइन है माणक चौक एरिया के सभी मरीज ठीक होकर घर आ चुके हैं फिर भी मार्ग अवरुद्ध कंठल चौराहा पर पूर्व में आए पॉजिटिव मरीज के किस दिन पूर्ण हो चुके हैं नए मरीज मुख्य मार्ग से काफी अंदर गली में है इसके बावजूद यहां पर भी मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर रखा है यही हाल धान मंडी और अन्य क्षेत्रों का है खुर्रा चौक क्षेत्र के 88 वर्षीय बुजुर्ग जिन्होंने कोरोना को हराकर युवाओं को एक संदेश दिया की बीमारी से लड़ने का हौसला होना चाहिए 21 जून को उज्जैन से उन्हें जावद लाया गया तो कंट्रोल रूम पर बैठे हो जिम्मेदार अधिकारियों ने गैर जिम्मेदार तरीका अपनाते हुए कंटेनमेंट एरिया के अंदर उनके निवास तक एंबुलेंस नहीं आने दी मजबूरन उनके पुत्र को आस-पड़ोस से ठेला गाड़ी ला कर उन्हें ठेला गाड़ी में बिठाकर जैसे तैसे घर लाया गया शासन का नियम बताने बाले अधिकारियों के लिए इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी बार-बार आम जनता को शासन की गाइडलाइन बताने वालों को यह भी याद रखना चाहिए कि शासन की गाइड लाइन में एंबुलेंस रोकने का प्रावधान नहीं है छोटे छोटे दुकानदारों में एक उम्मीद जगी थी की पिछले 3 माह से बंद पड़ा व्यवसाय जैसे तैसे फिर से चालू होगा लोगों ने इसे भेदभाव वाला निर्णय बताया क्योंकि कनेरा बावल मोरवन तारापुर खोर आदि क्षेत्र के ग्रामीण लोग जावद मैं खरीदारी करने आएंगे नहीं तो व्यवसाय कैसे होगा छोटे छोटे दुकानदारों को प्रशासन ने कोई राहत नहीं पहुंचाई उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट