प्रयागराज - माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड स्क्रूटनी 2025 फार्म की तारीख निर्धारित की 19 मई

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम से यदि आप संतुष्ट नहीं हैं, तो आपके पास यूपी बोर्ड स्क्रूटनी 2025 के तहत अपनी कॉपियों की दोबारा जांच करवाने का सुनहरा मौका है। बोर्ड ने स्क्रूटिनी प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि 19 मई 2025 तय की है। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी तरह का डाक, कोरियर या मैनुअल फॉर्म बिना ऑनलाइन प्रक्रिया के मान्य नहीं होगा। कितना लगेगा शुल्क? हर विषय के प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। यदि किसी विषय में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों हैं, तो दोनों के लिए अलग-अलग शुल्क लगेगा। शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा किया जाना अनिवार्य है।

संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने