जावद में कन्टेनमेंट परिसर के बाहर किराना दुकाने, आटा चक्की, खाद, बीज,
दुकाने व ट्रेक्टर मरम्मत की दुकाने प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक
खोलने की अनुमति दी जायेगी। इसके लिए अलग से आदेश जारी किए जायेंगे। जावद
शहर की सीमाएं पूर्णत: सील रहेगी। यह बात कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिह
राजे ने बुधवार को कलेक्टोरेट में आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह
की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री
मनोजकुमार राय, अपर कलेक्टर श्री विनय कुमार धोका, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश व अन्य अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि कमलेश सारडा,
विधायक जावद के प्रतिनिधि श्री नीलेश पाटीदार, मनासा विधायक प्रतिनिधि,
सब्जी व्यापार संघ, किराना व्यापारी संघ के प्रतिनिधि व समूह के
सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिह राजे ने कहा कि जावद में हम कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की और आगे बढ रहे है। और जल्दी ही पूरी तरह नियंत्रण पा लेंगे। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। बैठक में बताया गया कि कन्टेनमेंट क्षेत्र उम्मेदपुरा-6 जुलाई को, मोमीन मोहल्ला जावद-3 जुलाई को, वार्ड नम्बर 9 जावद, 6 जुलाई को, वार्ड नम्बर 15, जावद 12 जुलाई को, माणक चौक वार्ड नम्बर 14- 3 जुलाई को , वार्ड नम्बर एक जावद- 26 जून को, वार्ड नम्बर 11- 6 जुलाई को, वार्ड नम्बर 10 जावद- एक जुलाई को, कुम्हार मोहल्ला 28 जून को, मोतीपुरा जावद- 30 जून को, वार्ड नम्बर-12- 2 जुलाई को, कन्ठाल चौराहा-14 जुलाई को, धानमण्डी- 4 जुलाई को, हुकुमीचंद्र मार्ग-7 जुलाई को, वार्ड 7 ओझा घाटी-5 जुलाई को, डूंगरपुरिया बावल नई- 6 जुलाई को, रामपुरा दरवाजा- 8 जुलाई को, वार्ड नम्बर 13 जावद- 7 जुलाई को, वार्ड नम्बर 9, चौपट्टा मोहल्ला-8 जुलाई को, बोहरा गली-8 जुलाई को, नक्षत्रवाटिका 11 जुलाई को कन्टेनमेंट एरिया से मुक्त घोषित किया जावेगा।
बैठक में किराना व्यवसाय राजेन्द्र कुमार राठी, रमेशचंद्र मूंदडा, सब्जी व्यवसायी फिरोज हुसैन, श्री कमलेश सारडा, श्री सचिन गोखरू आदि ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिह राजे ने कहा कि जावद में हम कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की और आगे बढ रहे है। और जल्दी ही पूरी तरह नियंत्रण पा लेंगे। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। बैठक में बताया गया कि कन्टेनमेंट क्षेत्र उम्मेदपुरा-6 जुलाई को, मोमीन मोहल्ला जावद-3 जुलाई को, वार्ड नम्बर 9 जावद, 6 जुलाई को, वार्ड नम्बर 15, जावद 12 जुलाई को, माणक चौक वार्ड नम्बर 14- 3 जुलाई को , वार्ड नम्बर एक जावद- 26 जून को, वार्ड नम्बर 11- 6 जुलाई को, वार्ड नम्बर 10 जावद- एक जुलाई को, कुम्हार मोहल्ला 28 जून को, मोतीपुरा जावद- 30 जून को, वार्ड नम्बर-12- 2 जुलाई को, कन्ठाल चौराहा-14 जुलाई को, धानमण्डी- 4 जुलाई को, हुकुमीचंद्र मार्ग-7 जुलाई को, वार्ड 7 ओझा घाटी-5 जुलाई को, डूंगरपुरिया बावल नई- 6 जुलाई को, रामपुरा दरवाजा- 8 जुलाई को, वार्ड नम्बर 13 जावद- 7 जुलाई को, वार्ड नम्बर 9, चौपट्टा मोहल्ला-8 जुलाई को, बोहरा गली-8 जुलाई को, नक्षत्रवाटिका 11 जुलाई को कन्टेनमेंट एरिया से मुक्त घोषित किया जावेगा।
बैठक में किराना व्यवसाय राजेन्द्र कुमार राठी, रमेशचंद्र मूंदडा, सब्जी व्यवसायी फिरोज हुसैन, श्री कमलेश सारडा, श्री सचिन गोखरू आदि ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।