करनैलगंज, गोंडा। बाबा बरखंडी नाथ धाम परिसर में नमो नमो क्रांति फाउंडेशन द्वारा आज पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष एवं बाबा बरखंडी नाथ के महंत सुनील पुरी महाराज ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवादियों द्वारा किया गया यह घिनौना कृत्य पूरे देश को आक्रोशित कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब विश्वभर में आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठने लगी है और समय आ गया है कि भारत भी आतंकवाद के समूल नाश के लिए निर्णायक कदम उठाए। करनैलगंज नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर आतंकवाद फैलाना न केवल अन्याय है, बल्कि मानवता के मूल सिद्धांतों के भी विरुद्ध है। उन्होंने आतंकवाद के विरुद्ध कठोर नीति अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि देश में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आतंकियों के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम में अवध क्षेत्र अध्यक्ष संजय पांडेय, जिला अध्यक्ष महंत सुनील पुरी महाराज, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह, दिवाकर पांडेय, सनी सिंह, गिरीश शुक्ला (कर्नलगंज विधानसभा अध्यक्ष), विजय भारती (जिला प्रभारी), देवकीनंदन तिवारी, मोहित मिश्रा, राजबहादुर सिंह, दिव्यांश गोस्वामी, प्रवेश गुप्ता, राजवीर गोस्वामी, पिंकू पांडेय सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा ने सभी उपस्थितजनों में आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का संकल्प और शांति व भाईचारे के प्रति समर्पण की भावना जागृत की।
संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश