जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के पीछे पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत सरकार बहुत ही सख्ती से पेश आ रही है। सरकार ने भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों के हर तरह के वीजा तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में 1500 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। उनको भी वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, वहीं जुमे की नमाज देखते हुए एहतियात बरती जा रही है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाक नागरिकों के वीजा रद्द किए जाने के आदेश के बाद यूपी में भी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद तेज हो गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी इस संबंध में केंद्र की तरफ से कोई औपचारिक आदेश नहीं मिला है। हालांकि मुख्यालय की तरफ से जिलों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे पाकिस्तानी नागरिकों का ब्यौरा जुटाकर जो औपचारिकताएं हैं उन्हें पूरा करें। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि अलग-अलग वीजा पर यूपी आए पाकिस्तानी नागरिकों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।बरेली में 35, वाराणसी में 10, रामपुर में 30 और बुलंदशहर में 18 पाकिस्तानी नागरिकों के होने की बात सामने आई है। यूपी में मौजूद पाकिस्तानियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर गुरुवार देर रात एक बैठक हुई थी। इसमें यूपी के गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और डीजीपी प्रशांत कुमार शामिल हुए।
संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश