27 अप्रैल 2025 को स्वपन स्मृति मोंटेसरी शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज, स्वपन स्मृति दुलाली शैक्षिक ट्रस्ट और एडुक्रिया जिला अनुसंधान समिति दार्जिलिंग द्वारा ग्लोबल एमर्जिंग एजुकेटर/रिसर्चर अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है। एडुक्रिया जिला अनुसंधान समिति दार्जिलिंग की संयुक्त सचिव पारोमिता दास ने कहा, इस पुरस्कार का उद्देश्य उभरते शिक्षकों और शोधकर्ताओं को उनके क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित करना है। स्वपन स्मृति दुलाली शैक्षिक ट्रस्ट के सचिव ने कहा, हम शिक्षकों और शोधकर्ताओं को इस वैश्विक पुरस्कार के लिए नामांकित करने के लिए आमंत्रित करते हैं। स्वपन स्मृति मोंटेसरी शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज सिलिगुड़ी कैंपस की प्रबंध निदेशक डॉ. साविता मिश्रा ने कहा, हमें इस पुरस्कार समारोह का आयोजन करके खुशी होगी, जिससे हम शिक्षकों और शोधकर्ताओं को सम्मानित कर सकेंगे।
संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश