ट्रक की टक्कर से कार चालक हुआ, घायल

 

ट्रक की टक्कर से कार चालक हुआ, घायल


जावद ट्रक की टक्कर से कार चालक घायल हो गया, कल गुरुवार शाम 5:40 पर स्थानीय बावल रोड निवासी रोहित पिता देवीलाल धाकड़ उम्र करीब 20 वर्ष अपनी कार चला कर नीमच की ओर जा रहे थे इसी दौरान मोर का मोड पर सामने से आ रही एक ट्रक ने कार स्विफ्ट जी,जे 05 जे,एन 6952 को टक्कर मार दी जिससे कार के आगे लगा हुआ इंजन निकलकर अलग हो गया, टक्कर से घायल कार चालक को 108 एम्बुलेंस के द्वारा शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर कार चालक रोहित धाकड़ के सिर में चार टांके लगाकर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक के खिलाफ समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने