नगर परिषद के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर दिया ज्ञापन

 नगर परिषद के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर दिया ज्ञापन


जावद नगर परिषद के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है,

जनवरी और फरवरी 2 महीने बीत चुके हैं, परंतु नगर परिषद के ऑफिस एवं वाटर सप्लाई का कार्य करने वाले 60 कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला, जनवरी महीने का वेतन नहीं मिलने पर सफाई कर्मचारी के द्वारा एसडीएम प्रीति संघवी एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी जगजीवन शर्मा को अवगत कराया गया था इसके बाद जनवरी महीने का वेतन 27 फरवरी को सफाई कर्मचारियों के खाते में पहुंचाया गया और फरवरी महीना निकल चुका है जबकि ऑफिस एवं वाटर सप्लाई का कार्य करने वाले कर्मचारी पिछले 2 महीने से वेतन का इंतजार कर रहे हैं,


मुख्य नगर परिषद अधिकारी जगजीवन शर्मा से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की गई

उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा जैसे-जैसे चुंगी कर प्राप्त होता है नगर परिषद के कर्मचारियों को उसी के अनुसार वेतन प्रदान किया जाता है,

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रहलाद बंजारा ने कहा नगर परिषद कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है, पहले सफाई कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया तो उनके खाते में वेतन पहुंचाया गया, जबकि ऑफिस एवं वाटर सप्लाई का कार्य करने वाले कर्मचारी वेतन का इंतजार कर रहे हैं, यानी नगर परिषद कार्यालय में ज्ञापन दिए जाने के बाद ही वेतन दिया जाता है, परिषद को कर्मचारियों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए सभी का वेतन एक समय पर दिया जाना चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने