मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने दिल्ली आवास पर केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से जावद - भोपाल नवीन सड़क मार्ग की रखी मांग

 

 जावद - भोपाल नवीन सड़क मार्ग की रखी मांग

जावद से भोपाल नयी सड़क से दुरी होगी मात्र 313 किमी -सकलेचा 

मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व वर्तमान जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने बीते दिन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली स्थित सरकारी बंगले पर सौजन्य भेंटकर बताया कि विनम्र निवेदन है कि आपके नेर्तव्य में देश ने गत वर्षों में राष्टीय सड़क मार्गो व सड़क निर्माण कार्यो में उल्लेखनीय प्रगति की है। आपके इन प्रयासों को देश हमेशा याद रखेगा , आपके अर्थक प्रयासों से तेज गति से जारी निर्माण कार्यो के लिए आपको हार्दिक बधाई।

आपके द्वारा निरंतर नवाचार एवं नवीन सड़क मार्गो की श्रखला में आगर जावद जिला नीमच से जावी जारडा नाहरगढ़ कल्याणपूरा तीतरोड़ आगर सारंगपुर श्यामपुर भोपाल मार्ग का निर्माण किया जाता है तो यह वर्तमान नीमच मंदसौर जावरा उज्जैन देवास भोपाल मार्ग से 100 किलो मीटर कम होकर यात्रियों का 7 घण्टे का सफर 4 घण्टे में सम्पूर्ण होगा।

यह बात सुनकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की विकासवादी सोच की जमकर सराहना की


विधायक सखलेचा ने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव व अमित शाह को भी 

 जावद से भोपाल तक नयी सड़क, और एयर रूट का प्रस्ताव रखा और इस आशय का पत्र भी केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उसी समय मौखिक आश्वासन भी प्रदान कर दिया |  


विधायक श्री सखलेचा ने बताया कि

नीमच मंदसौर जावरा उज्जैन देवास भोपाल जो

 वर्तमान मे दुरी 430 किलोमीटर है

अगर जावद से भोपाल सीधी नयी सड़क बनाई जाये तो उसकी दुरी 298 किलोमीटर होगी और यदि सड़को को लिंक कर दिया जाये और आवश्यक मार्गो का निर्माण हो जाये तो यह दुरी 313 किमी होगी, संभवत 

 सरकार बजट को देखते हुए 313 किमी सड़क मार्ग का ही चयन करेगी | 


*313 किलोमीटर मार्ग कंहा से कहां तक*


जावद विधानसभा के नयागांव से प्रारम्भ होकर यह सड़क जावी जॉर्डा,नाहरगढ़,कल्याणपुरा, तितरोद,आगर, सारंगपुर, श्यामपुर भोपाल मार्ग निर्माण कार्य के अंतर्गत यह सड़क 313 किलोमीटर होगी |


*सड़क बनने से कितना लाभ होगा*

अपने पत्र मे सकलेचा ने विस्तार से इस सड़क निर्माण के फायदे मंत्री गडकरी को बताये --

1. क्षेत्रीय धार्मिक महत्व के स्थलों एवं पर्यटन क्षेत्र का विकास होगा जिस मां बगलामुखी, पशुपतिनाथ, भादवा माता, सुखानंद धाम, मोहनखेड़ा तीर्थ, नागेश्वर तीर्थ,सांवरिया सेठ आने-जाने वाले श्रद्धांलुओं की कनेक्टविटी बढ़ेगी |

2. मध्य प्रदेश के एक छोर राजस्थान सीमा से भोपाल की दूरी कम होगी |

3. पांच अंतरराजीय मार्गो से होकर जाने वाली आगरा मुंबई सड़क से इस रोड की की कनेक्टिविटी होगी जिससे क्षेत्र की व्यावसायिक उन्नति भी निश्चित होगी साथ ही व्यावसायिक वाहनों के आवागमन में सुलभता होगी |

4. आगामी उज्जैन कुंभ में आने वाले राजस्थान से यात्रियों एवं श्रद्धांलुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही हेवी ट्रेफिक से राहत प्रदान होगी |

5. नीमच जिले के राजकीय कर्मचारीयों, व्यवसायियों, किसानों को भोपाल जाने में 7 घंटे की बजाय 4 घंटे का ही समय लगेगा |

6. इस मार्ग से नीमच मंदसौर आगर शाजापुर जिलों का भोपाल से सीधा संपर्क होगा |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने