महावीर इंटरनेशनल नागपुर सर्विस तो चेंज लाइफ रोटरी क्लब ऑफ टाउन टाउन पुणे सहयोग से अमेरिका में बनें मैकेनिकल कृत्रिम हाथ नि:शुल्क बिना किसी ऑपरेशन 27 फरवरी को सुबह 9:00 से 1:00 तक नागपुर के MLA हॉस्पिटल सिविल लाइन में लगाए जाएंगे यह हाथ लगभग दुनिया के 80 देश में 70000 लोगों को लगाया जा चुका है। ऐसे लोग जिनके हाथ कोनी से 4 इंच का है, वह लोग इस हाथ का लाभ ले सकते हैं। वह लोग के इस हाथ के साथ छोटे-छोटे कार्य गाड़ी चलाना, खाना बनाना और भी कई कार्य ऐसे व्यक्ति जिनका हाथ से लाभ हो सकता है, वह अपने कटे हाथ का फोटो दिए गए व्हाट्सएप पर कर सकते हैं आपकी जानकारी में अगर ऐसा कोई व्यक्ति या महिला हो जो इस हाथ का लाभ ले सकते हैं, अधिक से अधिक लोगों तक यह जानकारी पहुंचाएं किसी जरूरतमंद की मदद हो।
Archana Javery
(President Mahavir International Nagpur)
Vipul Kothari
(Hon. Secretary Nagpur)
संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश