मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - स्मार्ट किलर फिल्म का ट्रेलर काफी उम्दा है अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज हो गया है, बता दे की इस फिल्म में हेमंत बिरजे, दुर्गेश नौटियाल, पूजा डडवाल, पिंकी चिनॉय, सुनील पाल और रमेश गोयल के साथ विभा, सपना, एड़ी एथियो भी है फिल्म का ट्रेलर बेहतरीन है फिल्म में सॉन्ग काफी कर्ण प्रिय है फिल्म का ट्रेलर पूरा एंटरटेनिंग है, फिल्म रिलीज के बाद काफी दमदार तरीके से ओपनिंग देगी। कहानी एक धनाडय परिवार से शुरू होती जहाँ सब कुछ होते हुए सिर्फ एक दूसरे के प्रति समान नहीं है, आपसी रंजिस और अंतर्द्वंद में उलझे लोग फिल्म के क्लाइमेक्स का भरपूर एंटरटेन है आज के डिजिटल समय में हम कैसे जी रहे हैं, यह सब फिल्म के ट्रेलर में है। फिल्म का बैकग्राउंड साउंड काफी उम्दा है यह फिल्म आपको अपने दिल के करीब लेकर जाएगी फिल्म एक्शन, ड्रामा से भरपूर है।
संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश