लखनऊ :- यूपी में राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका, KYC न कराने पर मार्च से बंद होगा राशन।

 

लखनऊ :- यूपी में राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका, KYC न कराने पर मार्च से बंद होगा राशन। उत्तर प्रदेश के लाखों राशन कार्ड धारकों के लिए यह बड़ी चिंता की खबर है। यदि उन्होंने अपनी KYC पूरी नहीं की, तो मार्च से उन्हें राशन नहीं मिलेगा। सरकार ने पहले ही दो बार डेडलाइन बढ़ाई थी, लेकिन अब अंतिम तिथि समाप्त होने वाली है। 13 फरवरी से ई-केवाईसी पोर्टल बंद हो चुका है, जिससे अब राशन कार्ड धारकों को राशन मिलने में समस्या हो सकती है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द अपनी KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी, अन्यथा वे इस सुविधा से वंचित रह जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने