सुबह सवेरे एक नज़र आज की खास खबरों पर
*1* रेखा गुप्ता आज दिल्ली की 7वीं CM की शपथ लेंगी, दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री; उनके साथ 6 मंत्री शपथ ले सकते हैं
*2* रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव 1974 में हुआ था। जब वे दो साल की थीं, उनके पिता की नौकरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बतौर मैनेजर लगी। इसके बाद वे दिल्ली चले गए और 1976 में पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। रेखा गुप्ता की पूरी पढ़ाई दिल्ली में हुई
*3* सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि देश की स्वदेशी उत्पादन क्षमताएं बढ़ रही हैं। इसमें ड्रोन के क्षेत्र में भी प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उपकरणों का सौ फीसदी उत्पादन आखिरकार भारत में हो, भले ही इसमें कुछ साल और लग जाएं
*4* चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति वाले कानून को चुनौती, SC ने 19 मार्च तक टाली सुनवाई
*5* अश्लीलता रोकने के लिए सरकार लाएगी डिजिटल इंडिया बिल, सोशल मीडिया कंटेट पर नजर रखी जाएगी; केंद्र करीब 15 महीने से काम कर रहा
*6* शीर्ष अदालत की दो टूक- मीडिया कोई भी बयान, समाचार प्रकाशित करने से पहले अत्यधिक सावधानी बरते
*7* असम खदान रेस्क्यू- 44 दिन बाद बाकी 5 शव बरामद, पहचान के लिए DNA टेस्ट होगा; 6 जनवरी को खदान में फंसे सभी 9 मजूदरों की मौत
*8* योगी सरकार का बजट आज, रहेगा तकनीक पर जोर; दिख सकती है 2027 के चुनावों की छाप
*9* कर्नाटक मुख्यमंत्री को MUDA केस में क्लीन चिट, लोकायुक्त बोले- सिद्धारमैया, उनकी पत्नी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं
*10* महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। बुधवार को सबसे अधिक गर्म सोलापुर जिले का जेउर रहा। जहां भारतीय मौसम विभाग ने 37.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया। कोल्हापुर में 35.1, पुणे में 35.8, सतारा में 35.3, सांगली में 36.6, नासिक में 34.3 और परभणी में 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
*11* टेस्ला के अधिकारी अप्रैल में भारत आएंगे, PMO और मिनिस्ट्री के अधिकारियों से मिलेंगे; महाराष्ट्र-गुजरात में ₹4 लाख करोड़ निवेश की संभावना
*12* चैंपियंस ट्रॉफी- न्यूजीलैंड ने 60 रन से जीता ओपनिंग मैच, बाबर-फखर की धीमी बैटिंग से हारा पाकिस्तान;
*13* चैंपियंस ट्रॉफी- आज भारत vs बांग्लादेश, इसी टीम को हराकर पिछली बार फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया; बारिश होने की 55% आशंका
*14* तानाशाह है जेलेंस्की, बात मान लो नहीं तो देश भी नहीं बचेगा; ट्रंप की खुली धमकी
➡लखनऊ- योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, आज विधानसभा में 9वां बजट पेश करेगी, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे बजट, बजट के लोक लुभावन होने की संभावना, करीब 8 लाख करोड़ के बजट का अनुमान, बजट में दिखेगी विकास के योगी मॉडल की छाप, मध्यवर्ग, युवा, महिलाएं व किसान फोकस में होंगे, 2027 के चुनावों की छाप बजट में दिखना संभव, कृषि, उद्योग व बुनियादी विकास पर रहेगा जोर, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ तकनीकी पर जोर रहेगा, विकास कार्यों के लिए 2.25 करोड़ रुपये का आवंटन संभव
➡लखनऊ- पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, अंकित नाम के युवक की गोली लगने से मौत , पान की गुमटी के पास बदमाशों ने मारी गोली , पुलिस ने घायलावस्था में भेजा ट्रामा सेंटर, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, पुरानी रंजिश के चलते मारी गई गोली- परिजन, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मृतक अंकित प्रॉपर्टी डीलिंग का करता था काम , काकोरी थाना क्षेत्र में दिया गया घटना को अंजाम
➡लखनऊ- पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, चेकिंग के दौरान कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार, आरोपी लुकमान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, बदमाश का एक साथी मौके से हुआ फरार, सीतापुर निवासी आरोपी पर लूट के कई केस, PGI क्षेत्र के वृंदा वन कॉलोनी का मामला .
➡लखनऊ- विश्व सामाजिक दिवस पर गोष्ठी का आयोजन आज,. भाजपा SC-ST और OBC मोर्चा की ओर से होगा गोष्ठी, भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह के संयोजन में गोष्ठी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह,मंत्री असीम अरुण होंगे मौजूद, सामाजिक न्याय, समानता, दलितों के सशक्तिकरण पर चर्चा, अम्बेडकर पार्क स्थित भागीदारी भवन में होगी गोष्ठी
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सुबह 9.15 बजे सूचना विभाग की बैठक में जाएंगे, 9.30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे , यूपी बजट को कैबिनेट से मिलेगी मंजूरी, 11 बजे विधानसभा सत्र में शामिल होंगे सीएम
➡लखनऊ- एलडीए में जनता अदालत का आयोजन आज होगा, प्राधिकरण दिवस पर जनता अदालत का आयोजन, समस्याओं की सुनवाई,निराकरण के लिए आयोजन, एलडीए प्राधिकरण भवन में आज होगा आयोजन, LDA के बड़े अधिकारी प्राधिकरण दिवस में रहेंगे मौजूद.
➡लखनऊ- लखनऊ में आज दिखेगा वैश्विक संस्कृति का लघु रूप, रुस, मंगोलिया और रवांडा के कलाकार देंगे प्रस्तुति, 11 देशों के 141 कलाकारों ने एक साथ किया अभ्यास, प्रयागराज में महाकुंभ के मंच पर 22-23 फरवरी को प्रस्तुति, ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की अवधारणा पर देंगे भव्य प्रस्तुति , संस्कृति,पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी उपस्थित रहेंगे.
➡रायबरेली- नेता विपक्ष राहुल गांधी का रायबरेली दौरा आज, राहुल गांधी का 2 दिवसीय रायबरेली दौरा आज, 20, 21 फरवरी को रायबरेली में रहेंगे राहुल गांधी, राना बेनीमाधव की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, महिला संवाद के कार्यक्रम में भी होंगे शामिल, महिलाओं की समस्याएं सुनेंगे राहुल गांधी, वीरा पासी की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण, लालगंज भी जा सकते है सांसद राहुल गांधी, अमेठी सांसद भी रायबरेली में रहेंगे मौजूद, अमेठी सांसद केएल शर्मा ने दी जानकारी.
➡बदायूं - ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक बाइक सवार मौत, दो लोग गंभीर घायल, दोनों को जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती, मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर चालक मौके से हुआ फरार, सूचना पर पहुंची अलापुर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मृतक व घायल त्रिलोक पुर गांव के हैं निवासी, अलापुर थाना क्षेत्र के गाभियाई गांव की घटना
➡बहराइच - टेंट लगाते वक्त युवक को लगा करंट, करंट की चपेट में झुलसकर हुई मौत, मुंडन कार्यक्रम में टेंट लगा रहा था युवक, सुजौली के बाजपुर का निवासी था मृतक निखिल , थाना सुजौली इलाके के बाजपुर गांव का मामला
➡बहराइच - तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मचाई तबाही , घर में जा चुका तेज रफ्तार चार पहिया वाहन , एक महिला घायल, दो बाइक हुई क्षतिग्रस्त, हादसे में 50 महिला कृष्णावती घायल, भर्ती, थाना फखरपुर इलाके के लखनऊ हाइवे का मामला
➡मुरादाबाद- कोचिंग से लौट रही छात्रा से दबंगों ने की छेड़खानी, विरोध करने पर घर में घुसकर छात्रा के कपड़े फाड़े, जानलेवा धमकी देते हुए आरोपी हुए फरार, पड़ोस के 4 लोगों पर छात्रा ने लगाए आरोप, पुलिस पर सुनवाई न करने पीड़िता का आरोप, पीड़िता ने एसएसपी से की पूरी मामले की शिकायत, SSP ने सीओ को दिए पूरी मामले की जांच के आदेश, कटघर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है मामला
➡मुरादाबाद- नशा मुक्ति केंद्र में युवक ने पिया तेजाब, तेजाब पीने से हुई युवक की मौत का मामला, भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, सीओ हाइवे करेंगे पूरे मामले की जांच, परिजनों को अधिकारियों ने दिया जांच का भरोसा, मृतक अजय के परिजनों ने लगाया है आरोप , कहा नशा मुक्ति केंद्र में दी जाती थी भयंकर यातनाएं, पाकबड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है घटना
➡कन्नौज- पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने युवक को पीटा, आसपास मौजूद लोगों ने युवक को बचाया, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, सदर कोतवाली क्षेत्र के हरीनगर राहर गांव का मामला
➡कन्नौज- प्रेमिका को बुलाकर प्रेमी ने दोस्त को सौंपा- किसी तरह भागी युवती को महिला ने भेजा घर, बॉर्डर विवाद में पीड़िता का नही दर्ज हो रहा केस, इंदरगढ़ व सौरिख थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद, युवती ने पिता के साथ एसपी ऑफिस में लगाई गुहार
➡कन्नौज - नशे में घुत दबंगो ने पूर्व प्रधान को पीटा, गालियां देने से मना करने पर की मारपीट, बचाव में आई महिला के साथ भी मारपीट, मारपीट के दौरान दोनों हुए घायल, पीड़ित पूर्व प्रधान ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रौरा गांव का मामला
➡दिल्ली- दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी रेखा गुप्ता, आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी रेखा गुप्ता, दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण, दिल्ली सरकार के सीएम और मंत्री आज शपथ लेंगे, पीएम मोदी आज शपथ ग्रहण में शामिल होंगे, LG वीके सक्सेना ने सरकार बनाने का न्योता दिया, शालीमार बाग से विधायक हैं रेखा गुप्ता, विधायक दल की नेता चुनी गईं रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा दिल्ली के डिप्टी सीएम होंगे, दिल्ली की चौथी महिला CM रेखा गुप्ता, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं रेखा गुप्ता, रेखा गुप्ता के नाम का औपराचिक ऐलान हुआ, दिल्ली में BJP की दूसरी महिला CM रेखा गुप्ता, विधायक दल की बैठक में नाम पर मुहर लगी
➡दिल्ली- आज दिल्ली मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी रेखा गुप्ता, शालीमार गार्डेन से विधायक हैं रेखा गुप्ता, 6 और विधायक लेंगे मंत्री पथ की शपथ, नई दिल्ली विधायक प्रवेश साहिब लेंगे शपथ, जनकपुरी से विधायक आशीष सूद लेंगे शपथ, राजौरी गार्डेन विधायक सरदार मनजिंदर सिंहे लेंगे शपथ, बवाना विधायक रविंद्र सिंह लेंगे मंत्री पद की शपथ, करावल नगर विधायक कपिल मिश्रा लेंगे शपथ, विकासपुरी विधायक डॉ पंकज कुमार सिंह लेंगे शपथ