प्रधानाध्यापक पर हमला कर फरार आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर के प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवम कुमार उर्फ कल्लू और संजय कुमार, दोनों छेदीलाल के पुत्र हैं। दोनों आरोपी निमाड़ी पूरे बेला भारी, थाना इनायत नगर के रहने वाले हैं।
घटना 10 फरवरी की है। प्रधानाध्यापक उमाशंकर चौरसिया स्कूल से अपने घर निमाड़ी बेला भारी जा रहे थे। शाम करीब 7 बजे गांव के पास पहुंचने से पहले आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल शिक्षक के भाई ओंकार नाथ चौरसिया ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना कोतवाली इनायत नगर के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने जांच की। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि शिक्षक के भाई से जमीनी विवाद चल रहा है पुलिस हम लोगों को परेशान करती है इसी को लेकर के हम लोग घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी और शिक्षक का क्षतिग्रस्त मोबाइल भी बरामद किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।