बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम छतरपुर में कैंसर अस्पताल बनवाने जा रहे है। अस्पताल के भूमि पूजन के लिए 23 फरवरी को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। वहीं 26 फरवरी को कन्या विवाह कार्यक्रम में स्वयं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होने के लिए पहुंच रही है। इन कार्यकर्मों से पहले बागेश्वर धाम के पीठाधिरश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारे सहज निमंत्रण को पीएम मोदी ने स्वीकार किया। हमारा हृदय बहुत गदगद है, बहुत धन्य भाग है।
यही हम लोगों को बताना चाहते है कि जो हनुमान जी ने काम किया कि “लाय सजीवन लखन जियाये, श्रीरघुबीर हरषि उर लाये” संजीवनी बूटी को लाकर के हनुमान जी ने पूरे विश्व को ये संदेश दिया कि पहले दवा के पास जाइए और फिर दरबार में आइए; इसलिए हमने दोनों को जोड़ा है। हम पूरे देश को संदेश देना चाहते है कि हम मंदिर में अस्पताल बनाएंगे। मंदिर में आने वाले चढ़ावा से गरीबों का इलाज होगा।