बीच सड़क पर गड्ढा तो कहीं जालिया क्षतिग्रस्त हो गई है,

 

बीच सड़क पर गड्ढा तो कहीं जालिया क्षतिग्रस्त हो गई है,


ओमप्रकाश कसेरा

जावद नगर परिषद के कार्यकाल में स्थानीय बस स्टैंड स्थित शास्त्री चौक से लगाकर लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक, कंठाल चौराहा, शीतला माता चौक, एवं खोर दरवाजा के पास हुए सीसी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता इस प्रकार है जहां पर कुछ सीसी सड़क को छोड़कर सबसे अधिक गड्ढे ही दिखाई देते हैं, और यही हाल गलियों का है गलियों में भी नए सीसी सड़क निर्माण कार्य पर 4 महीने में गड्ढे गए,


बीच सड़क पर गड्ढा नगर परिषद द्वारा

दीपावली से पूर्व नवरात्रि के समय धान मंडी स्थित वार्ड क्रमांक 14

भंवरिया गली से आबा साहब की घाटी जाने वाले मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया था, इसी दौरान सिपानी हवेली के सामने बीच सड़क पर नाली की जाली सड़क लेवल से लगभग 3 इंच नीचे होने के कारण इस मार्ग से होकर पैदल निकलने वाले आम नागरिकों एवं दो पहिया वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि रात के अंधेरे में कुछ दो पहिया वाहन चालक मुख्य सड़क पर जाली नीचे होने के कारण गिर चुके हैं,

सीसी सड़क निर्माण कार्य के दौरान संबंधित ठेकेदार के द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया गया, अगर ठेकेदार द्वारा ध्यान दिया जाता तो सड़क निर्माण के दौरान ही जाली को मुख्य सड़क पर सड़क लेवल से फिटिंग किया जाता जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता,


पुराना स्टेट बैंक चौराहा

धान मंडी स्थित वार्ड क्रमांक 13 पटेल मार्ग से रामपुरा दरवाजा एवं खातीवाडा की और जाने वाले मार्ग से पहले पुराना स्टेट बैंक चौराहा पर कबूतर खाने के पास नाली की जाली क्षतिग्रस्त होकर मुख्य सड़क पर अपने स्थान से निकल चुकी है, पिछले लगभग एक वर्ष से यही हाल है, जिससे रामपुरा दरवाजा, खातीवाडा, एवं सोसाइटी के सामने से होकर बायपास मार्ग पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है परंतु जिम्मेदारों द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया गया,


बिचली गली के मुख्य मार्ग पर जाली क्षतिग्रस्त

खातीवाडा स्थित वार्ड क्रमांक 13 बिचली गली के मुख्य मार्ग पर निवासरत लोगों ने बताया कि यहां पर पिछले एक वर्ष से नाली की जाली क्षतिग्रस्त होकर मुख्य सड़क के लेवल से निकल चुकी है, इस मार्ग के लोगों को बिचली गली, धान मंडी एवं सराफा बाजार की ओर पैदल एवं दो पहिया वाहन के साथ जाने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है परंतु जिम्मेदारों द्वारा पिछले एक वर्ष से इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा जिसको लेकर लेकर लोगों में नाराजगी है, और यहां पर सीसी सड़क निर्माण का कार्य भी प्रारंभ नहीं हुआ है,


बावल दरवाजा हनुमान मंदिर के पास जाली क्षतिग्रस्त, वार्ड क्रमांक 11 स्थित हनुमान मंदिर के पास गली में निवास रत लोगों द्वारा बताया गया कि यहां पर पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से नाली के ऊपर जाली क्षतिग्रस्त होकर मुख्य सड़क के लेवल से निकल चुकी है, उक्त गली के अंदर निवास करने वाले लगभग सभी किसान है, और वह प्रतिदिन प्रातः के समय कृषि कार्य हेतु अपने खेतों की ओर प्रस्थान करते हैं, जिससे किसानों को इस मार्ग से होकर निकलने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है, एवं हनुमान मंदिर पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है, वही गली के दूसरी ओर स्थित दरगाह पर आने वाले लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है, नाली के ऊपर जाली क्षतिग्रस्त होने से अक्सर नालियों का पानी मुख्य सड़क पर निकलता हुआ दिखाई देता है,


खोर दरवाजा रामलीला मैदान के पास से अठाना दरवाजा जाने वाले मार्ग स्थित वार्ड क्रमांक 9 गंगा बावड़ी के मुख्य कॉर्नर पर पिछले 2 वर्ष से नाली के ऊपर जाली क्षतिग्रस्त हो रही है, जिससे गंगा बावड़ी छिपा मोहल्ला, मोमिन मोहल्ला, एवं अठाना दरवाजा जाने वाले मार्ग पर निकलने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है, गंगा बावड़ी के एरिया में भी किसान निवास करते हैं, यहां के किसान एवं आसपास के दुकानदार भी नाली के ऊपर जाली क्षतिग्रस्त होने से परेशान है दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर नगर परिषद कार्यालय में अवगत करवाया, परंतु समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ, यहां पर तो हालात यह है, नालियों की सफाई भी नियमित रूप से नहीं होती है जिससे मच्छर पनप रहे हैं और आम लोगों को परेशानी हो रही है,


यहां लगती है ठोकर

सर्राफा बाजार से गोटे वालान गली के अंदर प्रवेश करते समय दो पहिया वाहन चालक एवं पैदल निकलने वाले लोगों को प्रतिदिन ठोकर लग रही है क्योंकि 4 महीने पहले सीसी सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा सर्राफा बाजार में स्थित डामरीकरण एवं गली के अंदर किए गए सीसी सड़क निर्माण कार्य का मिलान नहीं किया गया, जिससे गली के अंदर सीसी सड़क की ऊंचाई अधिक होने एवं सर्राफा बाजार में डामरीकरण की ऊंचाई कम होने से गली के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है क्योंकि यहां पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार की लापरवाही उजागर हो रही है,


मुख्य नगर परिषद अधिकारी जगजीवन शर्मा को अवगत कराया गया कि कहीं मुख्य सड़क पर गड्ढा हो रहा है तो कहीं नालियों की जालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा नगर परिषद के इंजीनियर को मौके पर भेज कर एस्टीमेट तैयार करवाया जाएगा, इसके बाद सभी स्थानों पर क्षतिग्रस्त नालियों की जालियां रिपेयर करवाई जाएगी,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने