अम्बेडकरनगर : एक ही बाइक पर सवार हो कर शादी समारोह से लौट रहे तीन युवक जलालपुर बसखारी मार्ग पर ट्रक की चपेट में आ गये। जिसमें से दो की मौत हो गयी जब कि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जब कि घायल युवक का ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा है। घटना कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के जलालपुर बसखारी रोड पर नंदापुर गांव के समीप की है। नगर के साहबतारा मोहल्ला सुरहुरपुर रोड निवासी शुभम विश्वकर्मा 20 वर्ष पुत्र भगवान जी व शुभम गौड़ 22 वर्ष पुत्र स्व.अनिल कुमार व घसियारी टोला निवासी अभय निषाद 20 वर्ष एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से जलालपुर घर वापस आ रहे थे। इसी बीच नंदापुरपुर गांव के समीप सामने से रही ट्रक की चपेट में आ गये और बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर पुलिस तीनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक शुभम विश्ववकर्मा व शुभम गौड़ को मृत घोषित कर दिया। जब कि गम्भीर रूप से घायल अभय कुमार 20 वर्ष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ही मोहल्ले के दो युवकों की असमय मौत से परिवार समेत मोहल्ले में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
सड़क दुघर्टना का शिकार हुआ शुभम विश्कर्मा दिल्ली में रह कर टाइल्स का काम करता था और सप्ताह भर पूर्व घर आया था। सोमवार को वह दिल्ली पुनः वापस जाने वाला था। पिता भगवान जी ने रोते हुए बताया वह आज ही दिल्ली जाने वाला था और सब सामान पैक कर लिया था। शुभम चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। अरविंद, सोनू बड़े भाई थे जब कि सब से छोटा शिवम हैं, दो बहनें भी हैं। असमय घर के कमाऊ पूत की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता मनभावती रोते रोते बेहोश हो जा रही है।
दोस्त के साथ शादी समारोह में गया शुभम गौड़ नरेंद्र देव इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र था। शुभम दो भाई हैं बड़ा भाई दीपक घर पर ही रहता है। पिता की मौत हो चुकी है।दो बड़ी व एक छोटी बहन है। माता सुनीता देवी ने बिलखते हुए बताया कि घर पर पता नहीं था कि कहां निकले हैं तीनों।