सुबह सवेरे एक नज़र खास खबरों पर

 सुबह सवेरे एक नज़र खास खबरों पर


🔸मणिपुर में 10 दिन के अदंर सरकार नहीं बनीं तो लगेगा राष्ट्रपति शासन : सूत्र


🔸Breaking News: पंजाब में बड़ी गिनती में बम मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने सील किया पूरा इलाका


🔸J&K में दिखी आतंकियों की हलचल, Action Mode में सैनिक, इलाका किया Seal


🔸'फलस्तीनियों को अपनी जमीन पर लौटने का हक नहीं..', 'गाजा प्लान' पर डोनाल्ड ट्रम्प की दो टूक 


🔸ममता ने बंगाल विस चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज किया


🔸"आप रोबोट नहीं हो, असफलताओं को अपना शिक्षक बनाइए..." PM Modi ने छात्रों को दिया परीक्षा में सफल होने का अचूक मंत्र 


🔸प्रयागराज महाकुंभ में हर घंटे आ रही 8 हजार गाड़ियां, ट्रैफिक व्यवस्था हुई बेहाल


🔸पेरिस पहुंचे PM मोदी को दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर, AI शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, मैक्रों संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता


🔸हमास ने बंधकों की रिहाई पर अचानक मारी पलटी, भड़के इजरायल ने सेना को दे दिए आदेश


🔸ट्रंप के गाजा प्लान को लेकर पाक से सऊदी तक खलबली, आपात बैठक करेंगे मुस्लिम देश


🔸जब सिंहासन डोलता है तो किसी को पता नहीं चलता.. बृजभूषण शरण सिंह का AAP पर बड़ा हमला


🔸बीजापुर एनकाउंटर में मारे गए 31 नक्सलियों में 5 पर था 25 लाख रुपए का इनाम


🔸दिल्ली: बस की सीट पर खाना गिरने पर ड्राइवर-कंडक्टर हुआ नाराज, पीट-पीटकर की यात्री की हत्या


🔸केंद्र बोला- भारतीय सेना की 10,249 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण:रक्षा भूमि पर अतिक्रमण के मामले में यूपी सबसे आगे, MP का नंबर दूसरा


🔸महाराष्ट्र में GB सिंड्रोम से 7वीं मौत:37 साल के युवक की जान गई; एक्टिव केस 192 पर पहुंचे, इनमें 48 ICU और 21 वेंटिलेटर पर


🔸महबूबा की बेटी के 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर सस्पेंड:नजरबंद होने के बावजूद कठुआ पहुंची थीं इल्तिजा; बोलीं- ये उमर सरकार का अन्याय


🔸बिजनेसमैन नाना को नाती ने 70 बार चाकू मारा:हैदराबाद में 500 करोड़ की प्रॉपर्टी के विवाद में हत्या, अमेरिका से पढ़कर लौटा था


🔸India Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, असम में इलाहाबादिया समेत 5 पर FIR, सांसद भी गुस्से में


🔹मैरी कॉम, साइना नेहवाल और लिएंडर पेस नई खेल विशेषज्ञ सलाहकार समिति में



➡लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी ने की महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा, देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों संग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, महाकुम्भ मार्ग पर थमने न दें यातायात- मुख्यमंत्री, पार्किंग स्थलों का करें यथोचित उपयोग- सीएम योगी, माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता व सावधानी जरूरी- CM, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का सहयोग करें- मुख्यमंत्री, ‘मेला परिसर में अनाधिकृत एक भी वाहन का नहीं होगा प्रवेश’, नदी हो या मेला परिसर, लगातार कराएं सफाई- मुख्यमंत्री, ‘महाकुम्भ में विश्व इतिहास का सबसे बड़ा मानव समागम’, ‘अभिनन्दन के योग्य है प्रयागराज वासियों का संयम व सहयोग’, अधिकाधिक मेला स्पेशल ट्रेन व अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश, 12 फरवरी को संत रविदास जयंती पर होंगे भव्य आयोजन , प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर,अमेठी के अधिकारी रहे शामिल, वाराणसी, अयोध्या, मीर्जापुर, जौनपुर के अधिकारी भी कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर के अधिकारी भी रहे शामिल,चित्रकूट, महोबा, लखनऊ और अन्य जिलों के अधिकारियों को निर्देश ,महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया निर्देश


➡लखनऊ - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर आज कार्यक्रम, सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक होंगे शामिल, पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका, के.के.सी कॉलेज में कार्यक्रम , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल, सुबह 9.45 बजे से कार्यक्रम का होगा शुभारंभ 


➡लखनऊ - समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल आज जाएगा कुशीनगर, कुशीनगर की मदनी मस्जिद को गिराए जाने का मामला, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जाएगा प्रतिनिधिमंडल, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की अगुवाई में जाएगा दल, मदनी मस्जिद को गिराए जाने के मामले में पहुंचेगा दल, हाटा पहुंचकर मस्जिद पर बुलडोज़र चलाये जाने की लेगा जानकारी, मुक़दमा दर्ज़ मुस्लिम युवकों के परिवारों से मिलेगा दल, पूरे मामले की रिपोर्ट सपा अध्यक्ष को सौंपेगा प्रतिनिधिमंडल


➡कानपुर - IIT Kanpur में छात्र अंकित यादव ने की खुदकुशी, PHD स्कॉलर था छात्र अंकित यादव 


➡बस्ती - स्कूल पढ़ने गई 10वीं की छात्रा का खेत में मिला शव, खेत में मिला बैग साइकिल और आपत्तिजनक सामान, परिजन लगा रहे अपहरण दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, परिजनों का आरोप पुलिस मामले को छिपाने का कर रही प्रयास, गांव में 4 थाने की फोर्स सहित सीओ रूधौली मौके पर मौजूद, घटना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने किया साक्ष्य संकलन, पड़ोसी युवक पर परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप, द्वारिका प्रसाद इंटर कालेज बारी घाट की छात्रा अंशिका थी लापता , जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के कोप गांव की पूरी घटना


➡प्रयागराज - शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की आज 2.30 बजे प्रेसवार्ता, सेक्टर 19 मोरी मार्ग पर शंकराचार्य शिविर में करेंगे पीसी


➡मैनपुरी - आगरा मंडल आयुक्त का मैनपुरी दौरा आज, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक करेंगे , निर्माणाधीन प्रेक्षागृह,बहुउद्देशीय हाल करेंगे निरीक्षण,ग्राम चौपाल कार्यक्रम का भी निरीक्षण करेंगे, स्वयं सहायता समूह के क्लस्टर कार्यालय जाएंगे


➡मैनपुरी - बंद घर को निशाना बना चोरों ने चटकाए घर के ताले, चोरों ने बंद घर में लॉकर और अलमारी के ताले तोड़े, ताले तोड़कर कीमती गहने और नकदी किये पार, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी के चाचा घर हुई चोरी, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने मथुरा गए थे सभी, सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे , चोरी की सनसनीखेज घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस, चोरी की घटना के सम्बंध में कोतवाली में दी गई तहरीर, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौथियाना की घटना


➡मुरादाबाद - लगन की दावत में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला, खाना खाने से 150 से अधिक लोग हुए बिमार, दावत में खाने का सेवन करने से बिगड़ी लोगों की हालत, गाजर का हलवा खाने के बाद उल्टी करने लगे लोग, गाजर के हलवे में डलने वाले मावे में मिलावट की आशंका, दर्जनों लोगों को पेट दर्द, उल्टी दस्त के साथ चक्कर आया, गंभीर हालत में सभी को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, फूड पॉइजनिंग के शिकार कई लोगों की हालत गंभीर, कई गंभीर बिमार लोगों को हायर सेंटर रिफर किया गया , ठाकुरद्वारा के गांव फरीदनगर में शिक्षक के घर था कार्यक्रम


➡दिल्ली - दिल्ली में आज पंजाब सरकार को लेकर अहम बैठक, अरविंद केजरीवाल करेंगे पंजाब के सभी विधायकों से चर्चा, चर्चा में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी होंगे शामिल , दिल्ली चुनाव हारने के बाद केजरीवाल की पंजाब के लिए चिंता, आज सुबह 11 बजे से शुरू हो सकती है बैठक- सूत्र, सभी AAP विधायक, कैबिनेट मंत्री और सीएम होंगे शामिल, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिए थे पंजाब में कुछ बड़ा होने के संकेत


➡देहरादून - 2 दिवसीय मेगा स्टार्टअप समिट की शुरुआत आज, देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत होगा आयोजन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे शुभारंभ, युवाओं को उद्यमिता, नवाचार से जोड़ने का लक्ष्य

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने