सीसी सड़क निर्माण कार्य फिर से प्रारंभ होगा

 

सीसी सड़क निर्माण कार्य फिर से प्रारंभ होगा


ओमप्रकाश कसेरा

जावद स्थानीय गांधी चौराहा से रामपुरा दरवाजा के मुख्य चौराहे पर सीसी सड़क निर्माण कार्य जो पिछले एक सप्ताह से बंद है वह आगामी तीन से चार दिनों में फिर प्रारंभ होगा जिससे दुकानदारों एवं राहगीरों को धूल के गुब्बार से राहत मिलेगी,


केंद्रीय सड़क योजना सी,आर,आई,एफ, के अंतर्गत प्रदेश सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के प्रयास से मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य को लेकर विकास की नई एक इबारत लिखी जा रही है, जिससे नगर वासियों को अठाना दरवाजा के मुख्य चौराहे से बावल दरवाजा एवं रामपुरा दरवाजा के मुख्य चौराहा से होते हुए गांधी चौराहा पहुंचने के लिए एक शानदार सीसी सड़क की सौगात प्राप्त होगी जिसका निर्माण कार्य फिलहाल जारी है

जबकि रामपुरा दरवाजा बाहर दुकानदारों ने बताया की कंपनी ने सड़क निर्माण कार्य बंद कर दिया है जिससे धूल के गुब्बार उड़ रहे हैं और राहगीर परेशान हो रहे हैं,


65 करोड रुपए की लागत एवं भादवा माता से चडोल तक लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर सीसी सड़क निर्माण कार्य पिछले डेढ़ वर्ष से जारी है, यह निर्माण अगस्त 2024 में पूरा होना था परंतु बारिश के पश्चात दीपावली के कारण सड़क निर्माण कार्य बंद रहा और करीब 2 महीने से निर्माण कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान डामरीकृत सड़क मार्ग 36.045 किलोमीटर, सीमेंट कंक्रीट मार्ग 13.815 किलोमीटर, पक्की नाली की लंबाई 9.896 किलोमीटर, रिटेनिंग वॉल की लंबाई 1.26 किलोमीटर, एवं 111 छोटी बड़ी पुलिया जिसमें तीन स्पान माइनर ब्रिज 6 मीटर तीन नग, एक स्पान माइनर ब्रिज 4 मीटर 8 नग, एक स्पान माइनर ब्रिज 6 मीटर 3 नग, स्पान माइनर ब्रिज 6 मीटर 5 नग, का निर्माण होना है,


नाला निर्माण को लेकर उठाए सवाल रामपुरा दरवाजा एवं बावल

दरवाजा से अठाना दरवाजा तक निर्माण घीन मुख्य सड़क के दोनों और किए जा रहे नाला निर्माण को लेकर बावल दरवाजा से अठाना दरवाजा तक के किसानों ने सवाल उठाते हुए बताया कि नाले की ऊंचाई लोगों के घरों से अधिक है ऐसे में बारिश का पानी नाले के अंदर होकर किस प्रकार निकलेगा नाले की ऊंचाई अधिक होने से आम नागरिकों के घरों के बाहर बारिश का पानी भरा रहने की संभावना है, जिससे परेशानी होगी, नाला निर्माण के साथ ही गांधी चौराहा से रामपुरा दरवाजा के मुख्य चौराहा तक सड़क निर्माण के एक और 5:30 मीटर सीसी सड़क, वही दूसरी ओर भी इसी प्रकार 5.30 मीटर सीसी सड़क एवं बीच में एक मीटर चौड़ाई से डिवाइड का निर्माण होगा, एवं दोनों और ढाई मीटर शोल्डर यानी कच्ची सड़क का निर्माण किया जाएगा जिससे बारिश एवं अन्य दिनों में वाहनों की आवाज ही के दौरान वाहन चालक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो एवं सड़क का रखरखाव ठीक प्रकार से रहे इसी को ध्यान में रखकर मुख्य सड़क के दोनों और मिट्टी एवं गिट्टी से सोल्डर का निर्माण किया जाता है,


पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ नीरज अमलावार से ही संबंध में चर्चा की गई,

उन्होंने कहा सड़क निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ है, फिलहाल निर्माण कार्य सरवानिया महाराज की ओर जारी है, यहां पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आगामी दो-तीन दिनों में रामपुरा का दरवाजा के मुख्य चौराहे से निर्माण कार्य प्रारंभ होगा,


सड़क निर्माण कंपनी के इंजीनियर शहजाद मंसूरी ने इस विषय में बताया सड़क निर्माण कार्य के दौरान धूल उड़ने से दुकानदारों एवं आमजन को हो रही परेशानी को लेकर हमें जानकारी है, सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मुख्य सड़क पर सफाई करवाई जाएगी सड़क निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ है,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने