नीमच में शनिवार को श्रीखाटू श्याम भजन संध्या, सजाया जाएगा दिव्य दरबार
जावद । प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, सचिव राहुल सिसोदिया सहित सदस्यों द्वारा नीमच में आयोजित भजन संध्या को लेकर जावद बस स्टैंड पर फ्लैक्स लगाया है। नीमच फागुन महीने के प्रथम दिन 22 फरवरी 2024 शनिवार को मोरवी नंदन मित्र मंडल नीमच के तत्वावधान में दशहरा मैदान नीमच में रात्रि 7 बजे श्रीखाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा। भजन संध्या के दौरान श्रीखाटू श्याम का आलौकिक दिव्य दरबार, ज्योत दर्शन, इत्र, फुलो की वर्षा, साथ ही श्याम नरेश को 56 प्रकार का भोग लगाया जाएगा। देश, प्रदेश में अपनी मधुर आवाज में धुम मचाने वाले श्याम जगत में सुप्रसिद्ध तीन बाण धारी' भजन गायक छोटू सिंह रावणा (बाडमेर) साथ ही जयपुर (राज.) की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री सुरभी चतुर्वेदी भी अपनी मधुर स्वलरी आवाज से भजनों का रंग से भक्ति का माहौल बनाएगी। प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी ने सभी धर्म प्रेमी, माता, बहने एवं श्याम प्रेमियों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ लेवे। आपको बतादे कि हिंदूवादी नेता एवं जावद प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी सहित पूरी टीम धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में होने वाले सभी कार्यक्रम में अग्रणी रहती है।