मेरठ में गैस लाइन के पाइप में लगी आग, बिजली के तार टूटे, धुआं देख दहशत में आ गए लोग
मेरठ : रेलवे रोड थाना क्षेत्र में बुधवार को गैस पाइप लाइन में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे इलाके में धुआं फैल गया। इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई; आग की वजह से बिजली के तार भी टूट गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
साईं हॉस्पिटल के पास खाली प्लॉट में गैस लाइन के पाइप रखे थे। अचानक धुआं निकलने लगा; आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक आगे ने विकराल रूप ले लिया।
दूर से धुएं का गुब्बार दिख रहा था जिससे लोगों में दहशत फैल गई। आग की वजह से बिजली के तार भी टूट गए। जिससे रेलवे रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्लॉट में रखे लाखों रुपए के पाइप जलकर राख हो गए। ये पाइप गैस लाइन बिछाने के लिए लाए गए थे। फायर ब्रिगेड के अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। इस मामले की जांच की जा रही है।
लोगों का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि देखकर कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। चारों तरफ काला धुएं ही दिख रहा था। धुएं की वजह से सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।
वहीं हापुड़ के थाना लोहियानगर क्षेत्र में देर शाम पेट्रोल से भरे टैंकर में आग लग गई। चालक ने टैंकर से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया गया। टैंकर में ब्लास्ट के डर से लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग अपनी-अपनी गाड़ी लेकर इधर-उधर भागने लगे। आग बुझने के बाद भी काफी देर तक टैंकर से घुआं निकलता रहा।