कानपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी शव को घसीटते हुए ले गया घर
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। जिले के सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। युवक की हत्या के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं इस घटना के बाद से लगातार पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ महेश कुमार, घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार समेत सजेती थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। इस घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर में घुसकर मारने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर तैनात पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर सभी को रोक दिया।
सजती थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर गांव निवासी रवि यादव पुत्र गया प्रसाद यादव उम्र (22) वर्ष बुधवार को गांव के ही रहने वाले शुभम तिवारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि आपस में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद शुभम ने रवि के कनपटी पर तमंचा सटाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद के आरोपी युवक शव को घसीटते हुए अपने घर ले गया। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ महेश कुमार एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार सर्कल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद से लगातार गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि, पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।