जिला संवादाता अलताफ हुसैन जी कि रिपोर्ट फतेहपुर से
फतेहपुर: बाइक रेसर व स्टंटबाजों पर पुलिस ने की कार्रवाई।
रेसिंग बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहे थे छोकरे।
बिना हेलमेट जान जोखिम में डालकर कर स्टंट रहे थे बाइक सवार।
तीन बाइक के साथ चार युवकों को पुलिस ने किया अरेस्ट।
बाइक सवार युवक नहीं दिखा पाए गाड़ी के एक भी कागजात।
पुलिस ने तीनों बाइकों को सीज करते हुए चार युवकों को भेजा न्यायालय।
सुल्तानपुर घोष पुलिस ने की स्टंटबाजो पर कार्रवाई।