अम्बेडकरनगर-- जिले के आलापुर विधानसभा क्षेत्र के परवरडीह एवं ग्राम सभा पतराभार में पूर्वांचल विकास निधि योजनान्तर्गत 23 लाख 87 हज़ार तीन सौ चौसठ रूपये लागत से सीसी रोड एवं रबड़ मोल्ड इण्टर लॉकिंग का कार्य का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त ने फीता काटकर किया।

 

अम्बेडकरनगर-- जिले के आलापुर विधानसभा क्षेत्र के परवरडीह एवं ग्राम सभा पतराभार में पूर्वांचल विकास निधि योजनान्तर्गत 23 लाख 87 हज़ार तीन सौ चौसठ रूपये लागत से सीसी रोड एवं रबड़ मोल्ड इण्टर लॉकिंग का कार्य का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त ने फीता काटकर किया।कार्यकर्ताओ एवं ग्राम वासियों ने मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि इस मार्ग के बन जानें से आवागमन में सुविधा मिलेगी।आलापुर विधान सभा क्षेत्र मे गांवों को सड़कों के माध्यम से मुख्य मार्गो तक जोड़ा जा रहा है तथा कई मार्गो का कार्य पूरा हो गया तथा उसका भी लोकार्पण जल्द किया जाएगा।समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर यादव इ०शंकरलाल,सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,अनिल कुमार,गुरुदेव गौतम,गुड्डू यादव,बांकेलाल गौतम,प्रधानगण राकेश यादव,मोहम्मद अजलाल,वलीउल्लाह,सुदर्शन गौतम,सपा नेता बृजेश यादव,दीपक यादव,वीरेन्द्र यादव,देवमणि यादव,अजीत इंडियन,रामचरन गौतम,संजीव यादव, दयाराम गौतम,कृष्णा यादव,रोशनलाल गौतम,संजय गौतम,अन्नू कनौजिया,धर्मराज गौंड,संतोष यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने