दाग के बहाने बहुत पीटे गए अंगद कनौजिया

 

दाग के बहाने बहुत पीटे गए अंगद कनौजिया


अयोध्या : यह अंगद कनौजिया ग्राम शिवदास पुर का निवासी है, इसकी नाका गाँधी आश्रम के पास कपड़े धुलने औऱ प्रेस करने की दुकान है। रसूलाबाद के किसी ग्राहक ने धुली कमीज पर दाग़ लगने की वजह से अंगद को पीट कर ये हालत कर दी।

अब किसी प्रभावशाली नेता के हस्तक्षेप की वजह से अंगद का मेडिकल नहीं हो रहा, न ही अब तक F.I.R. दर्ज़ हुई। इनके भाई का नाम राम जी कनौजिया है। घटना कल दोपहर के करीब की है। राम जी पर सुलहनामे का दबाव बनाया जा रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने