दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तेज सर्द हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। मौसम के जानकारों के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक तेज हवाएं शहर के लोगों को परेशान कर सकती हैं। इस बीच 294 औसत AQI के साथ, दिल्ली ने 2015 के बाद (जब एक्यूआई की गणना शुरू हुई थी) इस दिसंबर में अपनी सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की है। अफसरों ने बताया कि इस सुधार का श्रेय महीने के पहले भाग में तेज और लगातार चलने वाली हवाओं तथा दूसरे भाग में हुई रिकॉर्ड बारिश को दिया जा सकता है।