Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - 17 दिसेम्बर 2024 को जे.पी.टी.प्रोडक्शन के तत्वावधान में मुंबई नेशनल ग्लोरी अवार्ड का आयोजन मुंबई के अंधेरी वेस्ट मयर्स हॉल मे किया गया था। जिसमे कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस को अवार्ड से सन्मानित ऑर्गेनाइजर तेजुभा जाडेजा द्वारा किया गया जिसमे से एक नाम है जिनको बॉलीवुड अभिनेत्री में से एक माना जाता है वो है क्लेरिसा झोन आइमन जिन्होंने फिल्मी जगत में तो अच्छा नाम कमाया ही है। साथ ही में कही सारे लोगो को कोरोना के समय मे अनाज कपड़ा और कितनी चीजो को भेंट दे चुकी है। हमारी बेस्ट एक्टर्स मॉडल क्लेरिसा झोन आइमन को मुंबई नेशनल ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Media Report Pankaj Gupta Orai Jalaun Uttar Pradesh