तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के डेंटल कॉलेज में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर 'पराक्रम दिवस' 2025 के रूप में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. रत्नेश जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के NSS समन्वयक डॉ. रत्नेश जैन ने अपने संबोधन में कहा, "पूरे देश में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनकी विरासत का सम्मान किया जा रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अत्यंत महत्वपूर्ण था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऐसे राष्ट्रवादी थे, जिनकी जिद और जुनून व ओजस्वी देशभक्ति ने उन्हें भारतीय इतिहास के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक बना दिया. उनका प्रसिद्ध नारा, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा' लाखों लोगों को प्रेरित करता रहा।" उन्होंने यह भी बताया कि नेताजी की विचारधारा और बलिदान को याद करना हमें यह प्रेरणा देता है कि हम अपने देश की सेवा में हर संभव प्रयास करें और उनका अनुसरण करें। यह दिन युवाओं को नेताजी के साहस, आत्मनिर्भरता और देशभक्ति से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करता है। सरकार और विभिन्न संस्थान इस दिन पर सेमिनार, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रैलियों का आयोजन करते हैं।
बंशिका त्यागी अंतिम वर्ष की छात्रा ने संचालन किया भाषण प्रतियोगिता में प्रेमी पूर्णिमा प्रथम स्थान पर वंशिका त्यागी दूसरे स्थान पर हृदेश सुरेका तृतीय स्थान पर रहे इस कार्यक्रम में डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप तांगड़े, डेंटल कॉलेज के NSS समन्वयक डॉ. उपेंद्र मलिक, असि. रजिस्ट्रार दीपक मलिक के साथ-साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने