सुबह सवेरे एक नज़र आज की खास खबरों पर

 सुबह सवेरे एक नज़र आज की खास खबरों पर


🔸ट्रंप के सबसे 'बड़े आदेश' को कोर्ट से लगा झटका, जन्मजात नागरिकता कानून को बदलने वाले आदेश पर रोक


🔸Katra to Srinagar: पटरी पर दौड़ेगी 'वंदे भारत', आज जम्मू Railway Station पर हुआ Train का आगमन


🔸Google Map ने फिर भटकाया रास्ता, नेपाल जा रहे दो फ्रांसीसी नागरिक पहुंच गए बरेली


🔸हमास ने जारी किए 4 और इजरायली बंधकों के नाम, शनिवार को किए जाएंगे रिहा


🔸वक्फ JPC मीटिंग में हाईवोल्टेज ड्रामा: 10 सांसद निलंबित, विपक्ष की लेटरबाजी


🔸कोलकाता रेप-मर्डर केस:पीड़िता की फैमिली बोली- पुलिस और अस्पताल ने सबूत मिटाने की कोशिश की, सीएम जिम्मेदारी से बच नहीं सकतीं


🔸खंभात में 107 करोड़ रुपए का नशीला पावडर जब्त:नींद की गोलियां बनाने में इस्तेमाल होता है यह पावडर, कंपनी मालिकों समेत 6 अरेस्ट


🔸एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनीं:संगम तट पर पिंडदान किया, अब ममता नंद गिरि कहलाएंगी; किन्नर अखाड़े ने पदवी दी


🔸FIITJEE कोचिंग सेंटर देश के 5 राज्यों में बंद:पेरेंट्स के पहुंचने से पहले ताले लगे; 2-3 लाख तक एडवांस फीस वसूल चुके थे


🔸महाराष्ट्र: भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत, बड़ा सवाल- कैसे निकलेगा मलबे में दबा 5 टन RDX


🔸क्रिप्टो करेंसी पर अधिक रिटर्न का वादा कर ठगे 350 करोड़, सीबीआई ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस


🔸'ट्रंप अगर राष्ट्रपति होते तो टाला जा सकता था रूस-यूक्रेन संघर्ष'; पुतिन बोले- हम अमेरिका के साथ बातचीत को तैयार


🔸ओड़िशा-छत्तीसगढ़ की वित्तीय सेहत सबसे मजबूत; पंजाब की हालत खराब; नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट


🔸'SHO के खिलाफ दर्ज कराऊंगा FIR', बेटे का हुआ 22 हजार का चालान तो भड़के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान


🔸हरियाणा: BSP नेता हरबिलास रज्जू माजरा की हत्या, बदमाशों ने कार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

🔸उत्तर प्रदेश अगले 4 वर्षों में ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की अर्थव्यवस्था बनेगा : CM योगी


🔸Jammu : पाकिस्तान और POK में बैठे 11 आतंकियों की संपत्ति अटैच... किश्तवाड़ में कार्रवाई, 18 दहशतगर्द निशाने पर


🔸पाकिस्तान: कराची जेल में भारतीय मछुआरे की मौत, पूरी कर चुका था सजा


🔹 दुसरा टी20 मैच आज, टीम इंडिया को झटका, अभिषेक शर्मा जख्मी, ओपनिंग पर फंसा पेंच



➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज,मौनी अमावस्या से पहले की तैयारी को लेकर समीक्षा,सुबह 11.30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी,कल्याण सेवा आश्रम में कल्याणदास जी से भेंट करेंगे,अरैल घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे,सेक्टर-18 में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे,राष्ट्रपति, पीएम मोदी के आगमन की करेंगे समीक्षा ,महाकुंभ नगर में अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा 


➡लखनऊ-वंदेभारत ट्रेन से नहीं पहुंच सकेंगे महाकुंभ,मौनी अमावस्या तक कई ट्रेनें हुई कैंसिल,गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत 4 फरवरी तक कैंसिल,22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस 27 से 4 फरवरी तक लखनऊ तक चलेगी,ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी,सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने दी जानकारी, 12275 प्रयागराज नई दिल्ली एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल,12276 नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 3 फरवरी तक रहेगी कैंसिल,25 जनवरी को 18309 संबलपुर जम्मूतवी रहेगी कैंसिल,26 को 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल,27 को 12815 पुरी आनंदविहार एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल,

12505 कामाख्या आनंदविहार, 15483 अलीपुरद्वार दिल्ली एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल,28 को 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर, 12312 कालका हावड़ा रहेगी कैंसिल,15658 कामाख्या दिल्ली, 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल,12428 आनंदविहार रीवा, 12397 गया नई दिल्ली एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल, 


➡अयोध्या-महाकुंभ की वजह से अयोध्या राम मंदिर में रिकॉर्ड भीड़,शुक्रवार को भीड़ की वजह से 20 मिनट के लिए पट हुए बंद,सुबह से शयन आरती तक 14 घंटे खुला रहा राम मंदिर,इस दौरान कुल तीन लाख लोगों ने किए रामलला के दर्शन,यातायात व्यवस्था हुई धवस्त, गलियों में जाम लगा रहा,भीड़ नियंत्रण के लिए कई रास्ते भी प्रशासन ने बंद किए,रायगंज, तपस्वी छावनी मार्ग, रामघाट चौराहे पर जाम की स्थिति,टेढ़ी बाजार ओवर ब्रिज के पास बैरियर लगाकर वाहनों को रोका,सुबह नौ बजे ही फुल हो गए मंदिर के सभी वीआईपी स्लॉट.  


➡लखनऊ-फिर मौसम ने दिए बदलने के संकेत,पछुआ हवाएं तेज चलने से बढ़ेगी सर्दी,कोहरे को लेकर भी जताई गई आशंका,आने वाले दिनों में रात का तापमान गिरेगा,तापमान गिरने का पूर्वानुमान लगाया गया है शनिवार से पछुआ की रफ्तार और बढ़ेगी ,इसके असर से धीर-धीरे कोहरे का घनत्व कम होगा,मौसम विभाग ने तराई क्षेत्रों के लिए जारी किया अनुमान,15 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, प्रदेश में फिलहाल कोई भी वेदर सिस्टम ऐक्टिव नहीं। आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर में छाएगा घना कोहरा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने