नाबालिग से रेप की कोशिश में बुजुर्ग को भेजा गया जेलः हाटा कोतवाल बोले- परिजनों के तहरीर पर की गई कार्रवाई

नाबालिग से रेप की कोशिश में बुजुर्ग को भेजा गया जेलः हाटा कोतवाल बोले- परिजनों के तहरीर पर की गई कार्रवाई

कुशीनगर जिले की हाटा कोतवाली पुलिस ने एक 68 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार कर 5 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी तथा रेप के प्रयास के मामले में न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

नगर पालिका हाटा के एक वार्ड निवासी व्यक्ति ने हाटा कोतवाली में तहरीर दी कि उसकी पांच साल की बच्चीरविवार की देर शाम दरवाजे पर खेल रही थी कि पड़ोस में रहने वाला एक 75 वर्षीय व्यक्ति जो पद में दादा लगता है। उसने उसे बहला फुसलाकर एकांत स्थान पर ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था कि उसके शोर मचाने पर अन्य लोग मौके पर पहुंच गये और दौड़ा कर आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर उसके परिजन के तहरीर पर धारा 74/352 बीएनएस व 9M/10 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। इस संबंध में कोतवाल सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुये आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने